facebookmetapixel
इन्फोपार्क से मिलेगी केरल के प्रगति पथ को और रफ्तारGVK के उत्तराधिकारी को एआई कॉल असिस्टेंट इक्वल से उम्मीद4 में से 3 नई कंपनियों की शेयर बाजार में हुई खराब शुरुआतक्रिकेट स्पॉन्सर​शिप के मैदान में अपोलो टायर्स का बड़ा दांव, बढ़ेगा विज्ञापन खर्चई-दोपहिया का पंजीकरण पहली छमाही में 18% बढ़ाटैक्स से लेकर जीडीपी तक: बेहतर कलेक्शन वाले देशों से भारत क्या सीख सकता है?IMD Report: विदा हुआ मॉनसून, 8% ज्यादा हुई बारिशअमेरिकी शुल्क और एच-1बी वीजा के चलते आईटी क्षेत्र पर दबावदेश में आत्महत्या से दिहाड़ी मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित, 5 साल में 45% बढ़े मामलेH-1B वीजा पाबंदी के बाद अमेरिकी कंपनियां भारत में बढ़ाएंगी निवेश, GCC केंद्रों को मिलेगा विस्तार

New Vande Bharat Express: राजस्थान में भी दौड़ेगी ‘वंदे भारत’, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंड़ी

Last Updated- April 12, 2023 | 9:36 AM IST
Vande Bharat train

राजस्थान को आज यानी 12 अप्रैल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली-जयपुर-अजमेर मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे । बता दें ये देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी ।

जानें क्या होगा इस नई वंदे भारत ट्रेन का रूट

वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू हो जाएगी । यह ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच दौड़ेगी । बता दें कि ट्रेन का स्टॉपेज जयपुर, अलवर और गुड़गांव भी होगा ।

PMO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि यह ट्रेन इस रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन (शताब्दी) की तुलना में एक घंटे पहले ही यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन पर पहुंचा देगी।

यह ट्रेन दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय कर लेगी । वहीं जयपुर तक के लिए यह ट्रेन कुल 4 घंटे लेगी । बता दें कि मौजूदा समय में इस रूट पर चलने वाली सुपर फास्ट ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे 15 मिनट में अपना सफर तय कर लेती है ।

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली-जयपुर-अजमेर रूट पर हफ्ते में 6 दिन चलेगी । यह ट्रेन केवल बुधवार को नहीं चलेगी । अजमेर से ट्रेन संख्या 20977 सुबह 06.20 पर निकलेगी । जिसके बाद यह 7.50 बजे जयपुर, 9.35 बजे अलवर, 11.15 बजे गुड़गांव और 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी ।

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 20978, शाम को 18.40 बजे (06:40 PM) से दिल्ली कैंट से रवाना होगी और 18.51 बजे गुड़गांव, 20.17 बजे अलवर, 22.05 बजे जयपुर और 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी ।

First Published - April 12, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट