facebookmetapixel
उत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेलनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजना

Nautapa 2024: भीषण गर्मी से लोगों का जीना हुआ दुश्वार, आखिर नौतपा के दौरान सूर्य क्यों उगलता है आग?

नौतपा में नौ दिन के दौरान प्रचंड गर्मी पड़ती है और ये दिन साल के सबसे गर्म दिन भी होते हैं। नौतपा के दिनों (Nautapa Days) में सूरज की किरणें सीधे धरती पर गिरती हैं।

Last Updated- May 28, 2024 | 12:33 PM IST
Bharat Forecast System

Nautapa 2024: देश में चारों तरफ गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। कई राज्यों में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है और बढ़ते तापमान ने लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है। तपिश का स्तर इतना ज्यादा है कि रात में भी शहर ठंडे नहीं हो रहे हैं।

वहीं, उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का सितम जारी रहेगा क्योंकि 25 मई से नौतपा (Nautapa) शुरू हो चुका है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि नौतपा में लगातार नौ दिन भयंकर गर्मी पड़ती है।

नौतपा (Nautapa) के दौरान राजस्थान हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसी राज्यों में तापमान के 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है।

क्या होता है नौतपा ? (What is Nautapa?)

नौतपा में नौ दिन के दौरान प्रचंड गर्मी पड़ती है और ये दिन साल के सबसे गर्म दिन भी होते हैं। नौतपा के दिनों (Nautapa Days) में सूरज की किरणें सीधे धरती पर गिरती हैं।

इस अवधि के दौरान गर्मी के सर्वोच्च स्तर पर होती है। वैसे यह आम तौर पर जून के महीने के आस पास आता है लेकिन इस बार मई में ही आ गया है। कई इलाकों में से इसे नवताप भी कहा जाता है।

नौतपा के दौरान क्यों पड़ती है भयंकर गर्मी ?

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूरज हर वर्ष 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इन्हीं 15 दिन के शुरुआती नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। दरअसल नौतपा के नौ दिनों में सूर्य और धरती (Earth) आमने-सामने होते हैं। इसलिए इस दौरान भीषण गर्मी भी पड़ती है।

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 31 मई तक भीषण हीट वेव चलने की आशंका जताई है।

नौतपा (Nautapa) में गर्मी से बचने के लिए क्या करें?

जरुरत पड़ने पर ही घर निकले

सबसे पहले तो नौतपा के दौरान जरुरत पड़ने पर ही घर निकले और कोशिश करें कि अपने काम या तो सुबह जल्दी निपटा लें या शाम होने का इन्तजार करें।

पानी का खूब सेवन करें

वहीं, नौतपा के दौरान तरल पदार्थों के साथ पानी का खूब सेवन करें और अपने शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेटिड रखें। इस दौरान शरीर में पानी की कमी से चक्कर भी आ सकते हैं, ऐसे में बाहर निकलते हुए अपने साथ हमेशा पानी की बोतल रखें।

छाता, गमछा, टोपी का इस्तेमाल करें

घर से बाहर निकलते हुए छाता भी साथ लेकर जाएं। यदि छाता नहीं है तो टोपी, गमछे जैसी चीजों से अपने सर को धक कर रखने की कोशिश करें जिससे सूर्य की किरणें सीधे आपके सर पर न पढ़ें।

First Published - May 28, 2024 | 11:24 AM IST

संबंधित पोस्ट