facebookmetapixel
सोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी40 मिनट से 80 मिनट! Amazon MX Player पर दर्शकों का इंगेजमेंट हुआ दोगुनाGoogle Maps में आया AI! अब Gemini बताएगा रास्ते के साथ रेस्टोरेंट, ट्रैफिक और पार्किंग की पूरी जानकारीPetroleum Exports: नीदरलैंड और फ्रांस ने घटाया आयात, भारत ने नए बाजारों में बनाई पकड़अंबानी से चार गुना ज्यादा दान, शिव नादर और परिवार ने FY25 में दिए ₹2,708 करोड़ रुपये

Nagaland Election Result 2023: तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की

Last Updated- March 02, 2023 | 1:16 PM IST
Voting

नगालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर हुए चुनाव में तुएनसांग सदर-एक सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को हराया।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने अब तक दो और सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।

निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जुन्हेबोटो जिले में अकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं जबकि पी. बशांगमोंगबा चांग ने तुएनसांग सदर-एक से राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया।

आयोग ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उम्मीदवार इम्तिचोबा ने तुएनसांग सदर 2 सीट से निकटतम एनडीपीपी प्रतिद्वंद्वी के. ओडिबेंडांग चांग को 400 मतों से हराया और पार्टी के उम्मीदवार वाई. लीमा ओनेन चांग ने नोकसेन विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने एनडीपीपी के एच. चूबा चांग को 188 मतों से हराया है। आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, एनडीपीपी के उम्मीदवार एस. केओशू यिमचुंगेर ने शामटोर चेस्‍सोरे विधानसभा क्षेत्र में निकटतम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार आर तोहनबा को 2,295 मतों से हरा दिया है।

आयोग ने बताया कि चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दलों से आगे है। मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतों की गिनती शुरू हुई।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 60 में से 55 सीटों के लिए उपलब्ध रूझानों के मुताबिक एनडीपीपी 20 सीटों पर आगे है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी भाजपा 10 सीटों पर आगे है। एनडीपीपी और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीपीपी सुप्रीमो और नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार एस. साचू से 6,000 वोट से आगे हैं। उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के उम्मीदवार वाई. पैटन वोखा में ट्यूई सीट पर 100 वोट से आगे हैं।

एनडीपीपी की चार महिला उम्मीदवारों में से दो हेखानी जखालू और सलहूतुनू क्रुसे क्रमश: दीमापुर-तीन एवं पश्चिमी अंगामी सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। पांच सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार और पांच सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार आगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) को दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को तीन सीटों पर बढ़त हासिल हुई है।

नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। अकुलुटो सीट पर भाजपा उम्मीदवार काझेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल की है।

First Published - March 2, 2023 | 1:16 PM IST

संबंधित पोस्ट