रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी शुक्रवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। 19 अप्रैल 1957 को यमन में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी के घर जन्मे मुकेश अंबानी आज भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।
फोर्ब्स के अनुसार, अप्रैल 2025 तक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.7 अरब डॉलर आंकी गई है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं। 68 वर्षीय अंबानी का कारोबार विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें टेलीकॉम, रिटेल, ऑयल एंड गैस और न्यू एनर्जी जैसे सेक्टर शामिल हैं।
कैसे बने इतने अमीर?
पिछले 10 सालों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। 2020 में जहां उनकी नेटवर्थ करीब 36 अरब डॉलर थी, वहीं 2024 तक यह 114 अरब डॉलर के पार पहुंच गई। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह रही रिलायंस जिओ और रिलायंस रिटेल का तेजी से विस्तार।
आज जिओ के पास देशभर में 450 मिलियन से ज्यादा यूजर हैं और रिलायंस रिटेल भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में शुमार हो चुकी है।
2024 के आखिर में संपत्ति में थोड़ी गिरावट
हालांकि, दिसंबर 2024 में अंबानी की नेटवर्थ गिरकर करीब 96.7 अरब डॉलर रह गई थी। इसकी वजह रही रिलायंस के शेयरों में गिरावट। कंपनी के ऑयल और केमिकल बिजनेस पर वैश्विक मांग में कमी और तेल की कीमतों में गिरावट का असर पड़ा। साथ ही पेट्रोकेमिकल सेक्टर में विदेशी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी।
रिटेल कारोबार की रफ्तार भी थोड़ी धीमी हुई क्योंकि लोगों के खर्च करने के तरीके में बदलाव आया और महंगाई का असर दिखा। इन उतार-चढ़ावों के बावजूद मुकेश अंबानी की पकड़ तमाम सेक्टरों में मजबूत बनी हुई है।
बेटे की शादी रही सुर्खियों में
मुकेश अंबानी मुंबई के सबसे महंगे और आलीशान घर एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 4.6 अरब डॉलर बताई जाती है। इस 27 मंजिला निजी इमारत में प्राइवेट थिएटर, स्नो रूम और 168 कारों की पार्किंग जैसी सुविधाएं हैं।
2024 में उनके बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट से सगाई हुई, जिसकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन दुनियाभर में सुर्खियों में रही। रिहाना और जस्टिन बीबर जैसे इंटरनेशनल स्टार्स ने इसमें परफॉर्म किया। बताया गया कि इन आयोजनों पर कुल मिलाकर 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च हुए।
नई सोच, नया बिजनेस मॉडल
तेल कारोबार से शुरुआत करने वाले अंबानी ने वक्त के साथ टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी जैसे आधुनिक सेक्टरों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी बनाई है। उनका विज़न और नेतृत्व देश के कारोबार का भविष्य गढ़ने में अहम भूमिका निभा रहा है।
मुकेश अंबानी की मौजूदा नेटवर्थ सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि यह दर्शाती है कि कैसे एक भारतीय कंपनी ग्लोबल लेवल पर अपनी जगह बना रही है।