facebookmetapixel
Motilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट

केरल तट पर MSC ELSA 3 जहाज के डूबने से मचा हड़कंप, राज्य में हाई अलर्ट, केंद्र ने भी अपनाया कड़ा रुख

राज्य सरकार ने अरब सागर के पास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और पूरे राज्य में आपातकाल की घोषणा की है।

Last Updated- May 26, 2025 | 11:14 PM IST
केरल के कोच्चि में केरल तट के समीप मालवाहक जहाज एमएससी ईएलएसए डूबता हुआ

केरल के कोच्चि में केरल तट के समीप मालवाहक जहाज एमएससी ईएलएसए 3 के डूबने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है और केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्री प्रदूषण आपदा को रोकने के लिए कई एजेंसियों के साथ आपातकालीन प्रयास के तहत तीन प्रमुख जहाज आईसीजी समर्थ, आईसीजी सक्षम और आईसीजी विक्रम तैनात किए हैं। 

राज्य सरकार ने अरब सागर के पास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और पूरे राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। शनिवार को विझिंजम से कोच्चि जा रहा 184 मीटर लंबा जहाज पलट गया था और रविवार को जहाज के डूब जाने से तेल एवं खतरनाक रसायनों के रिसाव की आशंका के कारण चिंता बढ़ गई है। 

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, ‘कोच्चि के समीप केरल तट पर एमएससी ईएलसीए 3 जहाज के पलटने के बाद की स्थिति से निपटने के लिए मंत्रालय जो उपाय कर रहा है, उनका जायजा लेने के लिए महानिदेशक, सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है।’

मंत्री ने बताया कि प्रभावित इलाके में आईसीजी समर्थ, आईसीजी सक्षम और आईसीजी विक्रम तैनात किए गए हैं। प्रदूषणरोधी पोत सागर प्रहरी को भी मुंबई से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। तेल रिसाव का पता लगाने के लिए एमएसएस 6000 प्रणाली वाले डोर्नियर विमान का उपयोग करके लगातार हवाई निगरानी भी कराई जा रही है। सोनोवाल ने कहा, ‘हम 13 आईएमडीजी कंटेनरों में ले जाए जा रहे समुद्री ईंधन और अन्य खतरनाक सामग्री को बिल्कुल सुरक्षित तरीके से निकालने में जुटे हुए हैं। तटीय पर्यावरण को तेल रिसाव और कंटेनरों में सेंध लगने से उत्पन्न होने वाले किसी भी जोखिम से तटीय पर्यवारण को बचाना जरूरी है। इसके लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के सभी संभव उपाय भी लगातार किए जा रहे हैं।’नौसेना और तटरक्षक बल ने शनिवार तथा रविवार को ही चालक दल के सभी 24 सदस्यों को बचा लिया था। 

First Published - May 26, 2025 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट