facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

सरकार ने सांसद-पूर्व सांसद के वेतन, भत्तों में की बढ़ोतरी, जानिए अब आपके MP को हर महीना कितना मिलेगा पैसा?

पिछली वेतन वृद्धि 2018 में हुई थी, जब सांसदों का वेतन ₹1 लाख प्रति माह किया गया था।

Last Updated- March 24, 2025 | 6:49 PM IST
New Parliament Building
फोटो क्रेडिट: Commons

केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों (MPs) और पूर्व सांसदों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।  संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना 1 अप्रैल, 2023 से पीछे की तारीख से लागू की जाएगी। सांसदों का वेतन 24 प्रतिशत बढ़ाया गया है, जो ₹1 लाख से बढ़कर ₹1,24,000 प्रति माह हो गया है। दैनिक भत्ता भी संशोधित कर ₹2,500 प्रति दिन कर दिया गया है, जबकि पेंशन को बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह किया गया है। पांच साल से अधिक सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 प्रति माह कर दी गई है।

यह संशोधन सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के प्रावधानों के तहत किया गया है और यह आयकर अधिनियम, 1961 में दिए गए लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और कार्यालय भत्ते को मिलाकर अब सांसदों को कुल मासिक पारिश्रमिक ₹2,54,000 मिलेगा। इसके अलावा, जब संसद सत्र में होती है, तो उन्हें दैनिक भत्ता भी मिलता है।

पिछली वेतन वृद्धि 2018 में हुई थी, जब सांसदों का वेतन ₹1 लाख प्रति माह किया गया था। उस साल, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हर पांच साल में मुद्रास्फीति (inflation) से जुड़ी स्वचालित वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया था।

अतिरिक्त भत्ते क्या मिलेंगे?

वेतन के अलावा, सांसदों को कई भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (Constituency Allowance) के रूप में ₹70,000 प्रति माह और कार्यालय भत्ता (Office Allowance) के रूप में ₹60,000 प्रति माह दिया जाता है। सुविधाओं के तहत, सांसदों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा देखभाल मिलती है। वे सालाना 34 घरेलू उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं और आधिकारिक व निजी दोनों तरह के उपयोग के लिए असीमित प्रथम श्रेणी ट्रेन यात्रा की सुविधा पा सकते हैं।

सांसदों को नई दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर मुफ्त आवास भी प्रदान किया जाता है। उनके संचार खर्चों को ₹1.5 लाख प्रति वर्ष के टेलीफोन लाभ के माध्यम से कवर किया जाता है। इन सबके अलावा उन्हें हर साल 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4 लाख लीटर मुफ्त पानी आवंटित किया जाता है।

First Published - March 24, 2025 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट