facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

सरकार ने सांसद-पूर्व सांसद के वेतन, भत्तों में की बढ़ोतरी, जानिए अब आपके MP को हर महीना कितना मिलेगा पैसा?

पिछली वेतन वृद्धि 2018 में हुई थी, जब सांसदों का वेतन ₹1 लाख प्रति माह किया गया था।

Last Updated- March 24, 2025 | 6:49 PM IST
New Parliament Building
फोटो क्रेडिट: Commons

केंद्र सरकार ने संसद सदस्यों (MPs) और पूर्व सांसदों के वेतन, भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।  संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना 1 अप्रैल, 2023 से पीछे की तारीख से लागू की जाएगी। सांसदों का वेतन 24 प्रतिशत बढ़ाया गया है, जो ₹1 लाख से बढ़कर ₹1,24,000 प्रति माह हो गया है। दैनिक भत्ता भी संशोधित कर ₹2,500 प्रति दिन कर दिया गया है, जबकि पेंशन को बढ़ाकर ₹31,000 प्रति माह किया गया है। पांच साल से अधिक सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन भी ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 प्रति माह कर दी गई है।

यह संशोधन सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के प्रावधानों के तहत किया गया है और यह आयकर अधिनियम, 1961 में दिए गए लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। वेतन, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता और कार्यालय भत्ते को मिलाकर अब सांसदों को कुल मासिक पारिश्रमिक ₹2,54,000 मिलेगा। इसके अलावा, जब संसद सत्र में होती है, तो उन्हें दैनिक भत्ता भी मिलता है।

पिछली वेतन वृद्धि 2018 में हुई थी, जब सांसदों का वेतन ₹1 लाख प्रति माह किया गया था। उस साल, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हर पांच साल में मुद्रास्फीति (inflation) से जुड़ी स्वचालित वेतन वृद्धि का प्रस्ताव पेश किया था।

अतिरिक्त भत्ते क्या मिलेंगे?

वेतन के अलावा, सांसदों को कई भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (Constituency Allowance) के रूप में ₹70,000 प्रति माह और कार्यालय भत्ता (Office Allowance) के रूप में ₹60,000 प्रति माह दिया जाता है। सुविधाओं के तहत, सांसदों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा देखभाल मिलती है। वे सालाना 34 घरेलू उड़ानों का लाभ उठा सकते हैं और आधिकारिक व निजी दोनों तरह के उपयोग के लिए असीमित प्रथम श्रेणी ट्रेन यात्रा की सुविधा पा सकते हैं।

सांसदों को नई दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर मुफ्त आवास भी प्रदान किया जाता है। उनके संचार खर्चों को ₹1.5 लाख प्रति वर्ष के टेलीफोन लाभ के माध्यम से कवर किया जाता है। इन सबके अलावा उन्हें हर साल 50,000 यूनिट मुफ्त बिजली और 4 लाख लीटर मुफ्त पानी आवंटित किया जाता है।

First Published - March 24, 2025 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट