facebookmetapixel
Motilal Oswal ने 3 IT Stocks पर शुरू की कवरेज, कहा- लगाओ पैसा, 50% तक रिटर्न का मौकाराम मंदिर के ध्वजारोहण के लिए तैयारियां पूरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजाRailway PSU Stock: मजबूत ऑर्डरबुक के दम पर दौड़ेगा शेयर! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, ₹271 अगला टारगेटसिर्फ 3-4 हफ्तों में 15% तक मुनाफा? एक्सिस सिक्योरिटीज के हाई-कॉन्फिडेंस स्टॉक आउट!Groww ही नहीं, इस साल इन 3 IPOs ने भी किया पैसा डबल – आपने नोटिस किया क्याभारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाकमजोर रुपया बना आईटी और फार्मा सेक्टर का ‘गेम चेंजर’, एक्सपर्ट्स बोले – हो सकता है बड़ा मुनाफाफिल्म निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन ने मुंबई में खरीदीं 5 प्रॉपर्टी, ₹19.68 करोड़ में हुई डीलJhunjhunwala पोर्टफोलियो का ये स्टॉक धमाल मचाने को तैयार! नोमुरा ने शुरू की कवरेज, 28% अपसाइड का अनुमानरिश्तों में पिघली बर्फ! गोयल ने कहा- भारत-कनाडा FTA बातचीत फिर शुरू करने पर सहमत, व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य

सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए महिलाओं को सौंपेंगे मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वे एक ऐसी पहल करने जा रहे है जो नारी शक्ति को समर्पित होगा।

Last Updated- February 23, 2025 | 9:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति को सलाम करने का विशेष अवसर करार देते रविवार को घोषणा की कि वे एक्‍स और इंस्‍टाग्राम जैसे अपने सोशल मीडिया खाते एक दिन के लिए कुछ ऐसी प्रेरक महिलाओं को सौंपेंगे, जिन्‍होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं। 

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 119वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने युवाओं की भागीदारी से अंतरिक्ष और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में आ रही ‘नई क्रांति’ पर प्रकाश डाला, युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान किया और साथ ही मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए लोगों को इस समस्‍या से निपटने के लिए खाने के तेल में 10 फीसदी की कमी लाने का सुझाव भी दिया। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वे एक ऐसी पहल करने जा रहे है जो नारी शक्ति को समर्पित होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं एक्‍स और इंस्‍टाग्राम जैसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक दिन के लिए कुछ ऐसी प्रेरक महिलाओं को सौंपूंगा,जिन्‍होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, नवाचार किया है या अपनी एक अलग पहचान बनाई है।’ मोदी ने कहा कि भले ही यह मंच उनका होगा लेकिन वहां उनके अनुभव उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियों की बात होगी। उन्होंने महिलाओं से इस प्रयोग का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे उनकी उपलब्धियों को देश व दुनिया तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के 100वें प्रक्षेपण मिशन की सफलता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से ‘एक दिन वैज्ञानिक’ के रूप में बिताने का आह्वान किया ताकि विज्ञान के प्रति उनकी जिज्ञासा और बढ़े। उन्होंने इसरो के 100वें प्रक्षेपण मिशन की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक संख्या भर नहीं है बल्कि इससे अंतरिक्ष विज्ञान में नित नयी ऊंचाइयों को छूने के भारत के संकल्प का भी पता चलता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि समय के साथ अंतरिक्ष की इस उड़ान में भारत की सफलताओं की सूची काफी लंबी होती चली गई। उन्होंने कहा कि प्रक्षेपण यान का निर्माण हो, चंद्रयान की सफलता हो, मंगलयान हो या आदित्य एल-वन या फिर एक ही रॉकेट से एक ही बार में 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने का अभूतपूर्व मिशन हो, इसरो की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 उपग्रह प्रक्षेपित किए गए हैं और इनमें दूसरे देशों के भी बहुत सारे उपग्रह भेजे गए हैं।  अंतरिक्ष क्षेत्र में नारी शक्ति की बढ़ती भागीदारी की भी सराहना की। 

मोदी ने कहा कि उन्हें यह देखकर भी बहुत खुशी होती है कि आज अंतरिक्ष क्षेत्र युवाओं के लिए बहुत प्रिय बन गया है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले किसने सोचा होगा कि इस क्षेत्र में स्टार्टअप और निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष कंपनियों की संख्या सैकड़ों में हो जाएगी। मोदी ने कहा, ‘हमारे जो युवा जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं, उनके लिए अंतरिक्ष क्षेत्र एक बेहतरीन विकल्प बना है।’ कुछ दिन के भीतर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बच्चों और युवाओं का विज्ञान में लगाव बहुत मायने रखता है। उन्होंने उनसे आह्वान किया कि वे अपना एक दिन वैज्ञानिक के रूप में बिताकर देखें। 

First Published - February 23, 2025 | 9:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट