facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स ने प्राइवेट क्रेडिट मार्केट में रखा कदम, लाएगा ₹3,000 करोड़ का नया फंडGST तर्कसंगत करने से खपत में जोरदार तेजी, आर्थिक विकास की रफ्तार बनी रहेगी: वित्त मंत्रालय रिपोर्टNew Labour Codes: क्रेच से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक, कामकाजी महिलाओं को मिली ढेरों सुविधाएंHome Loan: महिलाओं और सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए खास! होम लोन पर मिल रही एक्स्ट्रा छूट; जानें बैंक ऑफर्सनवंबर की बिक्री ने किया कमाल! Nifty Auto रिकॉर्ड पर – जानें कौन शेयर सबसे तेज भागेUS टैरिफ से भारतीय निर्यात लड़खड़ाया, गोल्ड इम्पोर्ट ने बढ़ाया व्यापार घाटा; भारत ने बदली स्ट्रैटेजी2026 में हेल्थकेयर सेक्टर में आएगी जबरदस्त तेजी! ब्रोकरेज ने बताए 5 बड़े ट्रेंडUnlisted शेयर का सच: FOMO में मत खरीदें! बड़े नुकसान के असली कारणAadhaar अपडेट के नए नियम लागू, अब इन डॉक्यूमेंट से ही बनेगा आपका आधार कार्डसेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न

MNRE ने कम समयसीमा वाली सौर सेल निविदाओं को रद्द कर पुनः बोली लगाने के दिए निर्देश

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सभी सरकारी एजेंसियों को कम समयसीमा वाली निविदाओं को रद्द कर पुन: बोली लगाने और नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिया

Last Updated- October 03, 2025 | 9:41 PM IST
Solar Energy
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने परियोजना निविदा प्रक्रिया का प्रबंधन करने वाली सभी सरकारी एजेंसियों को आज परामर्श जारी किया। मंत्रालय ने इन एजेंसियों को स्थानीय सौर सेल खरीदने के लिए बहुत कम समय देने वाली सभी निविदाओं को रद्द करने और पुन: बोली लगाने का निर्देश दिया।

मंत्रालय ने पाया कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कई सरकारी एजेंसियों ने अगस्त में निविदा जमा करने के लिए बेहद कम अवधि दी थी। इस क्रम में खरीदारी करने के लिए सात दिन तक का कम समय दिया गया था। मंत्रालय ने बताया, ‘ऐसा लगता है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सेल के एडवांस लिस्ट ऑफ मॉडल्स ऐंड मैन्युफैक्चर्स (एएलएमएम) के निर्देश का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया गया है।’

मंत्रालय ने इस परामर्श से प्रभावित होने वाली निविदाओं की संख्या या मूल्य के बारे में जानकारी साझा नहीं की। मंत्रालय ने नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसियां, भारतीय सौर ऊर्जा निगम , एनटीपीसी लिमिटेड, एसजीवीएनएल, सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य उपक्रमों और सरकारी निकायों सहित निविदा जारी करने वाली एजेंसियों को निर्देश जारी किया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘सभी एजेंसियों को खरीद के लिए निविदा जारी करने के मौजूदा नियमों और विनियमन का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया गया है। मौजूदा जीएफआर नियमों और सीवीसी विनियमनों का पालन नहीं करने वाली कम समयसीमा की मौजूदा निविदाओं को रद्द किया जाए। जरूरत पड़ने पर कानून के मौजूदा प्रावधानों का पूरी तरह पालन करने वाली निविदाएं जारी की जा सकती हैं।

First Published - October 3, 2025 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट