facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

Microsoft Outage: 10 बैंकों और एनबीएफसी में मामूली बाधा- आरबीआई

आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी को सतर्क रहने और निरंतरता के साथ परिचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए परामर्श जारी किया।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:40 PM IST
10 बैंकों और एनबीएफसी में मामूली बाधा- आरबीआई, Microsoft Outage: Minor disruption in 10 banks and NBFCs - RBI

वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली में आई बड़ी खामी से दुनिया भर की बड़ी सेवाएं व्यापक स्तर पर प्रभावित हुईं लेकिन भारत का वित्तीय क्षेत्र इस हलचल से लगभग अछूता रहा और यहां केवल मामूली बाधाओं जैसी स्थिति का अनुभव हुआ।

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक बयान जारी कर कहा कि वैश्विक स्तर पर आईटी तंत्र के बाधित होने के चलते 10 भारतीय बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को मामूली बाधाओं का सामना करना पड़ा और इनमें से ज्यादातर की समस्याओं का समाधान हो गया है या फिर इस दिशा में काम चल रहा है। हालांकि आरबीआई ने प्रभावित होने वाले संस्थानों का नाम नहीं लिया।

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक आरबीआई ने यह भी कहा कि रिजर्व बैंक के दायरे में आने वाला भारतीय वित्तीय क्षेत्र, वैश्विक स्तर पर सर्वर के ठप पड़ने से लगभग अछूता रहा। शुक्रवार की शाम आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘रिजर्व बैंक ने इस वैश्विक बाधा के असर का मूल्यांकन अपने नियमन के दायरे में आने वाली इकाइयों पर किया। बैंक के कई महत्त्वपूर्ण सिस्टम क्लाउड तंत्र से नहीं जुड़े हुए हैं और चुनिंदा बैंक ही क्राउडस्ट्राइक टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

शीर्ष बैंक ने बयान में कहा, ‘हमारा मूल्यांकन यह दर्शाता है कि केवल 10 बैंकों और एनबीएफसी को मामूली बाधाओं का सामना करना पड़ा जिसे अब दुरुस्त कर लिया गया है या इसका हल अभी किया जा रहा है।’

इसके अलावा आरबीआई ने बैंकों और एनबीएफसी को सतर्क रहने और निरंतरता के साथ परिचालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए परामर्श जारी किया। हालांकि भारत की बैंकिंग सेवाएं, वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर तकनीकी व्यवधान से प्रभावित नहीं रहीं। भारत के दो सबसे बड़े बैंकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस व्यवधान के दौरान उनकी सेवाएं बाधित नहीं हुईं। कई अन्य बैंकों ने भी अनौपचारिक तौर पर ऐसे ही संकेत दिए।

एचडीएफसी बैंक के सीआईओ और समूह प्रमुख (आईटी) रमेश लक्ष्मीनारायण ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक पुष्टि करता है कि हमारा संचालन वैश्विक बाधाओं से प्रभावित नहीं हुआ हैं। इसका बैंकिंग से जुड़े कामों पर भी कोई असर नहीं पड़ा है।’ इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष दिनेश खारा ने भी कहा कि उनका तंत्र भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर के ठप पड़ जाने से प्रभावित नहीं हुआ। खारा से जब इस वैश्विक बाधा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने जवाब दिया, ‘हम सब ठीक हैं।’

केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई सरकारी बैंकों ने संकेत दिए कि उनके सिस्टम पर कोई असर नहीं हुआ क्योंकि वे क्राउडस्ट्राइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। भारत के प्रमुख भुगतान मंच, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने वैश्विक तकनीकी व्यवधान के दौरान बिना किसी रुकावट के काम करना जारी रखा, जिससे भुगतान सामान्य तौर पर चलता रहा।

First Published - July 19, 2024 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट