facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

मलयालम फिल्म उद्योग में ‘मी टू’ का भूचाल, सिद्दीक और रंजीत ने दिया इस्तीफा

रिपोर्ट के अनुसार उद्योग महिलाओं के काम करने के लिहाज से अनुकूल नहीं है। इसमें समान काम के लिए महिला-पुरुषों के वेतन में भारी असमानता का भी उल्लेख है।

Last Updated- August 25, 2024 | 10:39 PM IST
'Me Too' creates havoc in Malayalam film industry, Siddique and Ranjith resign मलयालम फिल्म उद्योग में ‘मी टू’ का भूचाल, सिद्दीक और रंजीत ने दिया इस्तीफा

मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं पर अत्याचार को सामने लाने वाली हेमा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के कुछ दिनों के भीतर और अधिक महिलाएं अपनी आपबीती उजागर कर रही हैं और महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों की मुश्किलें शुरू हो गई हैं।

रविवार को वरिष्ठ अभिनेता सिद्दीक ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ काम कर चुकी एक वरिष्ठ अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि युवावस्था में उन्होंने अभिनेत्री के साथ बलात्कार किया था। रविवार को ही केरल चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष और निर्देशक रंजीत ने भी इस्तीफा दे दिया। बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने उनपर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने 2009 में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था।

मित्रा ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया लेकिन बिज़नेस स्टैंडर्ड ने फिल्म जगत से जुड़ी कई अन्य महिलाओं से बात की जिन्होंने संकेत दिया कि उक्त रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में साफ-सफाई होगी। कई अन्य महिलाओं ने अपने साथ गलत व्यवहार की बात कही है।

तीन सदस्यों वाली समिति की 290 पृष्ठों में विस्तारित इस अनूठी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय फिल्म उद्योग ‘ताकतवर पुरुषों के गिरोह’ का दबदबा है और यहां ‘महिलाओं का यौन शोषण आम है।’ रिपोर्ट के अनुसार उद्योग महिलाओं के काम करने के लिहाज से अनुकूल नहीं है। इसमें समान काम के लिए महिला-पुरुषों के वेतन में भारी असमानता का भी उल्लेख है। फरवरी 2017 में एक प्रमुख अभिनेत्री पर यौन हमले के बाद इस समिति का गठन किया गया। समिति में उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हेमा, वरिष्ठ अभिनेता शरद और सेवानिवृत्ति अफसरशाह केबी वल्सला कुमारी शामिल हैं।

फिल्म जगत की एक हस्ती ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘जब मैं 16 साल की थी तब एक प्रमुख निर्देशक ने मुझसे एडजस्ट करने (यहां इससे आशय यौन प्रस्ताव से है) को कहा था। मैंने वह फिल्म छोड़ दी। उसने मुझे धमकी दी कि मैं कभी फिल्मों में काम नहीं कर पाऊंगी। कई साल बाद 2013 में उसी निर्देशक काम के सिलसिले में दोबारा मुझसे संपर्क किया और मैंने फिर इनकार कर दिया। महिलाओं को भी मजबूत होना चाहिए।’

अभिनेत्री, फिल्मकार और वीमन इन सिनेमा कलेक्टिव के संस्थापकों में शामिल रेवती ने उम्मीद जताई कि रिपोर्ट से भारतीय सिनेमा में बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘यह एक कार्यस्थल है और हमारा उद्योग अंतरराष्ट्रीय पहचान रखता है। इसके बावजूद हमें सुरक्षित कार्यस्थल चाहिए। इसलिए यह रिपोर्ट अहम है। महिलाओं को सामने आने का मंच मिलना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को मजबूत और पुरुषों को संवेदनशील बनाने की जरूरत पर भी बल दिया। रेवती ने कहा कि हमें समुचित आंतरिक शिकायत समिति की जरूरत है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा है कि हमला करने वाले चाहे जितने भी ताकतवर हों उन्हें कठघरे में खड़ा किया जाएगा। गुरुवार को केरल उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर रिपोर्ट में आरोपित व्यक्तियों के विरोध प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। न्यायालय ने सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

First Published - August 25, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट