facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

31 मई को 5 राज्यों में होगी ‘ऑपरेशन शील्ड’ मॉक ड्रिल! आपकी सुरक्षा के लिए क्या तैयारी हो रही है? जानें सारी बातें

Operation Shield: 31 मई को पांच राज्यों में सुरक्षा जांच के लिए बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनता को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Last Updated- May 30, 2025 | 3:09 PM IST
Operation Shield

सरकार ने 31 मई को शाम 5 बजे कई जिलों में ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम के सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का दूसरा फेज आयोजित करने का ऐलान किया है। यह अभ्यास खास तौर पर पाकिस्तान की सीमा के पास पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। पहली ड्रिल 7 मई को हुई थी, जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले हुई थी।

सरकार ने कहा है कि पहली ड्रिल में कुछ कमियां सामने आई थीं। इसलिए दूसरी ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि सुरक्षा की तैयारी और बेहतर हो सके। इसका मकसद यह है कि दुश्मन के किसी भी हमले से अच्छे से निपटा जा सके। खासकर उन इलाकों में जो नियंत्रण रेखा के बहुत करीब हैं।

मॉक ड्रिल में कौन-कौन हिस्सा लेगा

इस अभ्यास में सिविल डिफेंस के वार्डन, स्थानीय प्रशासन के लोग और युवाओं के संगठन जैसे NCC, NSS, NYKS और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स शामिल होंगे। ये सभी मिलकर संभावित खतरे जैसे दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल या विमान हमलों से बचाव के लिए काम करेंगे। साथ ही पुलिस, फायर सर्विस, डॉक्टर और आपदा प्रबंधन की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा

इस अभ्यास में एयर फोर्स और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के बीच बातचीत शुरू की जाएगी। एयर रेड सायरन बजाए जाएंगे और आपातकालीन संपर्क प्रणाली की जांच होगी। नागरिक इलाकों में बिजली की कटौती यानी ब्लैकआउट लागू किया जाएगा, जिसमें सिर्फ जरूरी काम करने वालों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा, सभी वॉलंटियरों को बुलाया जाएगा, और नकली ड्रोन या विमान हमलों का अभ्यास होगा। 20 लोगों को नकली हमले वाले इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। साथ ही रक्तदान अभियान भी होगा ताकि जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके। सीमा सुरक्षा बल और सेना के साथ मिलकर सैनिकों की तैनाती और वापसी का भी अभ्यास होगा।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

मॉक ड्रिल की तारीख क्यों बदली गई

यह मॉक ड्रिल पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे 31 मई तक टाल दिया गया। यह अभ्यास 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद और जरूरी हो गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

जनता के लिए क्या सावधानियां जरूरी हैं

सरकार ने लोगों से कहा है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान सरकारी सूचनाओं और आदेशों को ध्यान से सुनें और पालन करें। जब सायरन बजे या ब्लैकआउट हो, तब घबराएं नहीं। पुलिस और सिविल डिफेंस वालों की बात मानें और जहां रोक लगाई गई है, वहां न जाएं। हमेशा पानी, टॉर्च और प्राथमिक इलाज की चीजें अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सकें। यह मॉक ड्रिल देश के उन इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए की जा रही है, जहां खतरा ज्यादा है। इसका मकसद लोगों की जान और माल की रक्षा करना है।

First Published - May 30, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट