facebookmetapixel
Senior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉक

31 मई को 5 राज्यों में होगी ‘ऑपरेशन शील्ड’ मॉक ड्रिल! आपकी सुरक्षा के लिए क्या तैयारी हो रही है? जानें सारी बातें

Operation Shield: 31 मई को पांच राज्यों में सुरक्षा जांच के लिए बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनता को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Last Updated- May 30, 2025 | 3:09 PM IST
Operation Shield

सरकार ने 31 मई को शाम 5 बजे कई जिलों में ‘ऑपरेशन शील्ड’ नाम के सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का दूसरा फेज आयोजित करने का ऐलान किया है। यह अभ्यास खास तौर पर पाकिस्तान की सीमा के पास पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान के इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। पहली ड्रिल 7 मई को हुई थी, जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले हुई थी।

सरकार ने कहा है कि पहली ड्रिल में कुछ कमियां सामने आई थीं। इसलिए दूसरी ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है ताकि सुरक्षा की तैयारी और बेहतर हो सके। इसका मकसद यह है कि दुश्मन के किसी भी हमले से अच्छे से निपटा जा सके। खासकर उन इलाकों में जो नियंत्रण रेखा के बहुत करीब हैं।

मॉक ड्रिल में कौन-कौन हिस्सा लेगा

इस अभ्यास में सिविल डिफेंस के वार्डन, स्थानीय प्रशासन के लोग और युवाओं के संगठन जैसे NCC, NSS, NYKS और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स शामिल होंगे। ये सभी मिलकर संभावित खतरे जैसे दुश्मन के ड्रोन, मिसाइल या विमान हमलों से बचाव के लिए काम करेंगे। साथ ही पुलिस, फायर सर्विस, डॉक्टर और आपदा प्रबंधन की टीमें भी हिस्सा लेंगी।

मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा

इस अभ्यास में एयर फोर्स और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के बीच बातचीत शुरू की जाएगी। एयर रेड सायरन बजाए जाएंगे और आपातकालीन संपर्क प्रणाली की जांच होगी। नागरिक इलाकों में बिजली की कटौती यानी ब्लैकआउट लागू किया जाएगा, जिसमें सिर्फ जरूरी काम करने वालों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा, सभी वॉलंटियरों को बुलाया जाएगा, और नकली ड्रोन या विमान हमलों का अभ्यास होगा। 20 लोगों को नकली हमले वाले इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। साथ ही रक्तदान अभियान भी होगा ताकि जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके। सीमा सुरक्षा बल और सेना के साथ मिलकर सैनिकों की तैनाती और वापसी का भी अभ्यास होगा।

यह भी पढ़ें…पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

मॉक ड्रिल की तारीख क्यों बदली गई

यह मॉक ड्रिल पहले 29 मई को होनी थी, लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे 31 मई तक टाल दिया गया। यह अभ्यास 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद और जरूरी हो गया है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

जनता के लिए क्या सावधानियां जरूरी हैं

सरकार ने लोगों से कहा है कि वे मॉक ड्रिल के दौरान सरकारी सूचनाओं और आदेशों को ध्यान से सुनें और पालन करें। जब सायरन बजे या ब्लैकआउट हो, तब घबराएं नहीं। पुलिस और सिविल डिफेंस वालों की बात मानें और जहां रोक लगाई गई है, वहां न जाएं। हमेशा पानी, टॉर्च और प्राथमिक इलाज की चीजें अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सकें। यह मॉक ड्रिल देश के उन इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए की जा रही है, जहां खतरा ज्यादा है। इसका मकसद लोगों की जान और माल की रक्षा करना है।

First Published - May 30, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट