facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

पीएम मोदी ने बिहार के काराकाट में ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ

पीएम मोदी ने पहलगाम लगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया, बिहार में विकास परियोजनाओं का भी किया शुभारंभ।

Last Updated- May 30, 2025 | 2:23 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट में शुक्रवार को हुई रैली में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले का स्मरण करते हुए कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह समाप्त करने और ऐसे कड़े जवाब देने का संकल्प लिया था जो सभी की उम्मीदों से कहीं ऊपर था।

पीएम मोदी ने कहा, “सासाराम जैसे धरती का नाम राम से जुड़ा है। सासाराम के लोग भगवान राम की परंपराओं को जानते हैं। ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’। पहलगाम में निर्दोषों की हत्या के एक दिन बाद मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था कि आतंकवाद के सरगनाओं के अड्डे धूल हो जाएंगे और उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। आज मैं बिहार आया हूं और वह वादा पूरा कर के आया हूं।”

आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई और ‘ऑपरेशन सिंदूर’

प्रधानमंत्री ने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कुख्यात आतंकी हमले में कई निर्दोष लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पूरी दुनिया ने देखा कि भारत की बेटियों के ‘सिंदूर’ में कैसी ताकत है। मोदी ने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान सेना की छत्रछाया में सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें घुटनों पर ला दिया।

मोदी ने कहा, “भारत की बेटियों के सिंदूर की ताकत पाकिस्तान और दुनिया दोनों ने देखी। आतंकवादी पाकिस्तान सेना की छत्रछाया में सुरक्षित समझते थे, लेकिन हमारी सेना ने उन्हें एक झटके में घुटनों पर ला दिया।”

इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री समरात चौधरी भी मौजूद थे।

7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया, जो 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का कड़ा जवाब था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तानी आतंकवादियों के 9 बड़े कैंपों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन को कई एजेंसियों की मिली-जुली खुफिया जानकारी और अच्छी योजना के साथ अंजाम दिया गया ताकि सटीक और कम से कम नुकसान हो।

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने भारतीय हवाई अड्डों और लॉजिस्टिक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ड्रोन और यूसीएवी हमले किए, लेकिन भारत की मजबूत और बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।

विकास कार्यों का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और नींव रखी, जिनकी कुल लागत ₹48,520 करोड़ से अधिक है। इनमें से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है औरंगाबाद जिले में नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-2 (3×800 मेगावाट) की नींव, जिसकी लागत ₹29,930 करोड़ से ज्यादा है। यह परियोजना क्षेत्र में बिजली उत्पादन, औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने की उम्मीद है।

First Published - May 30, 2025 | 2:23 PM IST

संबंधित पोस्ट