महाराष्ट्र

सिर्फ प्रतिमा ढहने के लिए नहीं बल्कि नोटबंदी, GST को लेकर महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

शिवसेना (उद्धव) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जनसभा में शामिल नहीं हुए। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव) का कोई अन्य नेता मौजूद नहीं था।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2024 | 9:57 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न केवल सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना के लिए बल्कि नोटबंदी, किसान विरोधी विधेयकों और जीएसटी के लिए भी माफी मांगनी चाहिए।

गांधी ने कहा कि मोदी को 17वीं सदी के महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के उस अपमान के लिए महाराष्ट्र के प्रत्येक नागरिक से माफी मांगनी चाहिए, जब 26 अगस्त को राजकोट किले में उनकी प्रतिमा ढह गई थी। कांग्रेस नेता पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने के बाद सांगली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर राज्य की भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार की आलोचना होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के अपने दौरे के दौरान कहा था कि वह महान राजा, अपने ‘देवता’ और उन लोगों से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

राहुल ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने किस बात के लिए माफी मांगी है, क्या इसलिए कि शिवाजी की प्रतिमा बनाने का ठेका आरएसएस के एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया जिसके पास कोई पात्रता नहीं थी या इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के लिए।’

जनसभा में शामिल नहीं हुए उद्धव

शिवसेना (उद्धव) के प्रमुख उद्धव ठाकरे जनसभा में शामिल नहीं हुए। इस मौके पर शिवसेना (उद्धव) का कोई अन्य नेता मौजूद नहीं था।

First Published : September 5, 2024 | 9:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)