महाराष्ट्र

PM मोदी आज आएंगे मुंबई, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 13, 2024 | 9:56 AM IST

PM Modi in Mumbai: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लोकमान्य तिलक टर्मिनस और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर नए प्लेटफार्मों और महत्वपूर्ण सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र के उद्यमों समेत 29,000 करोड़ से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए यानी शनिवार को आएंगे। प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “गोरेगांव में एनईएससीओ प्रदर्शनी केंद्र में, प्रधान मंत्री सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से संबंधित 29,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे।”

ठाणे-बोरीवली सुरंग परियोजना

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। ठाणे और बोरीवली के बीच 16,600 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले वाली यह ट्विन ट्यूब सुरंग, संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेगी और बोरीवली की तरफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे की तरफ ठाणे घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संबंध बनाएगी।

इस परियोजना की कुल लंबाई 11.8 किमी है। इससे ठाणे से बोरीवली तक की यात्रा 12 किमी कम हो जाएगी और यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी।

First Published : July 13, 2024 | 9:56 AM IST