facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Mumbai Rains: मुंबई में टूटा 75 साल का रिकॉर्ड, मानसून ने दी समय से पहले दस्तक; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Mumbai Rains: मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में ऑरेंज में अपग्रेड किया गया और फिर रेड अलर्ट में बदल दिया गया।

Last Updated- May 26, 2025 | 4:01 PM IST
Weather: Rain in Mumbai

Mumbai Rain Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सोमवार को मुंबई में दस्तक दे दी। यह मानसून की सामान्य तारीख से 15 दिन पहले है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 75 वर्षों में देश की फाइनेंशियल कैपिटल में मानसून की सबसे जल्दी दस्तक है।

आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया, “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में प्रवेश किया। यह पिछले 75 वर्षों में सबसे जल्दी मानसून आगमन है।” गौरतलब है कि मुंबई में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 11 जून मानी जाती है।

नायर ने बताया कि इससे पहले मानसून 1956 में 29 मई को मुंबई पहुंचा था। इसी तारीख को वह 1962 और 1971 में भी पहुंचा था। सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे के बीच कोलाबा में 105.2 मिमी, सांताक्रूज़ में 55 मिमी, बांद्रा में 68.5 मिमी, जुहू एयरपोर्ट पर 63.5 मिमी, चेंबूर में 38.5 मिमी, विक्रोली में 37.5 मिमी, महालक्ष्मी में 33.5 मिमी और सायन में 53.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने यह भी बताया कि सोमवार को पुणे में भी मानसून पहुंच गया।

Mumbai Rain: भारी बारिश से मुंबई मेट्रो पर लगी ‘ब्रेक’

भारी बारिश के कारण भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन 3 पर ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MMRC) को भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भरने की सूचना मिलने के बाद परिचालन स्थगित करना पड़ा।

मेट्रो स्टेशन के अंदर जलभराव से 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण की गुणवत्ता एवं मानसून की तैयारियों को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं।

एमएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आज अचानक और तीव्र बारिश के कारण, डॉ. एनी बेसेंट रोड पर आचार्य अत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश/निकास ढांचे में पानी का रिसाव हुआ। यह घटना तब हुई जब प्रवेश/निकास पर निर्मित आरसीसी जल-अवरोधक दीवार पास से अचानक पानी के प्रवेश के कारण ढह गई।’’

 

इसने कहा कि एहतियाती उपाय के तौर पर तथा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ली और आचार्य अत्रे चौक के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि, आरे जेवीएलआर से वर्ली तक की सेवाएं प्रभावित नहीं हैं और नियमित रूप से जारी हैं। नौ मई को एमएमआरसी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आचार्य अत्रे चौक स्टेशनों के बीच भूमिगत मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया था।

वायरल वीडियो में स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव दिखता है। एक वीडियो में एस्केलेटर पर बारिश का पानी रिसता हुआ दिखाई देता है, जबकि स्टेशन के अंदर गिरी हुई एक छत और कुछ उपकरण बिखरे दिखते हैं। मेट्रो लाइन 3 मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन है और वर्तमान में चरणबद्ध तरीके से निर्माण कार्य हो रहा है।

Mumbai Rain: भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में ऑरेंज में अपग्रेड किया गया और फिर रेड अलर्ट में बदल दिया गया। विभाग ने अत्यधिक भारी वर्षा, बिजली के साथ तूफान और तेज हवाओं का अनुमान जताया था।

First Published - May 26, 2025 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट