facebookmetapixel
पीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहीं

महाराष्ट्रः 5 विदेशी विश्वविद्यालयों को मिलेगा आशय पत्र, नवी मुंबई में स्थापित करेगी कैंपस

ये पांच विश्वविद्यालय एबरडीन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और इंस्टिट्यूटो यूरोपियो डि डिजाइन हैं।

Last Updated- June 13, 2025 | 10:45 PM IST
University
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र सरकार मुंबई और नवी मुंबई में कैंपस स्थापित करने के लिए पांच विदेशी विश्वविद्यालयों को औपचारिक रूप से आशय पत्र सौंपेगी। ये इलाके मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) का हिस्सा हैं। ये पांच विश्वविद्यालय एबरडीन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी और इंस्टिट्यूटो यूरोपियो डि डिजाइन (आईईडी) हैं।

इस कदम का उद्देश्य नवी मुंबई को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा का केंद्र बनाना है और आशय पत्र शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की मुंबई राइजिंग-क्रिएटिंग एन इंटरनैशनल एडुकेशन सिटी पहल के तहत दिए जाएंगे।

इंटरनैशनल एडुसिटी को महाराष्ट्र के शहरी एवं औद्योगिक विकास महामंडल (सिडको) द्वारा विकसित किया जा रहा है। परियोजना के हिस्से के तौर पर कुल मिलाकर नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 5 किलोमीटर के दायरे में 10 विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस स्थापित करने की योजना बनाई गई है।

सिडको ने कहा, ‘यह देश में अपनी तरह का पहला इंटरनैशनल एडुसिटी होगा। यह परियोजना नवी मुंबई और मुंबई को एक वैश्विक शिक्षा केंद्र के तौर पर स्थापित करेगी और इससे महाराष्ट्र के लिए एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और साल 2029 तक भारत के लिए पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी।’

इसके अलावा, सलाहकार संगठन सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स की साल 2024 की विश्वविद्यालय रैंकिंग रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 143वें स्थान पर था, जो दुनिया के शीर्ष 0.7 फीसदी विश्वविद्यालयों में से एक है। एबरडीन यूनिवर्सिटी 210 स्थान पर था, जबकि यॉर्क यूनिवर्सिटी 333वें स्थान पर रहा। ये दोनों दुनिया के शीर्ष 1.6 फीसदी विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।

इस बीच, इलिनॉय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी 585वें स्थान पर रहा और यह दुनिया के शीर्ष 2.8 फीसदी विश्वविद्यालयों में है। सिडको ने कहा, ‘इस पहल का उद्देश्य भारत मेंअंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई को सुलभ बनाना है।’

First Published - June 13, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट