facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

Maharashtra: फडणवीस सरकार के मंत्रियों को विभाग और कार्यालय आवंटित, CM ने गृह तो अजित पवार ने संभाला वित्त विभाग

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।

Last Updated- December 23, 2024 | 11:11 PM IST
Departments and offices allotted to ministers of Fadnavis government, CM took charge of Home and Ajit Pawar took charge of Finance department फडणवीस सरकार के मंत्रियों को विभाग और कार्यालय आवंटित, CM ने गृह तो अजित पवार ने संभाला वित्त विभाग

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के मंत्रियों के विभागों के बाद राज्य सचिवालय (मंत्रालय) में कार्यालय भी आवंटित हो गए। मंत्रियों के विभागों का आवंटन शनिवार (21 दिसंबर) को किया गया था। मंत्रियों को कार्यालय आवंटित होने के बाद अब वह अपना काम शुरू कर सकेंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रियों को सोमवार को राज्य मंत्रालय में कार्यालय आवंटित किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ मंत्रियों चंद्रशेखर बावनकुले, राधाकृष्ण विखे पाटिल, हसन मुश्रीफ, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन और गणेश नाइक को परिसर में एनेक्सी बिल्डिंग में कक्ष आवंटित किए गए, जबकि मंगल प्रभात लोढ़ा और पंकजा मुंडे के कार्यालय मुख्य भवन में होंगे। राज्य मंत्री मेघना बोर्डिकर, इंद्रनील नाईक और योगेश कदम को विधान भवन में अस्थायी आधार पर कार्यालय दिए गए हैं।

बावनकुले को एनेक्सी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अधिकतर कमरे मिले हैं, जबकि कई अन्य मंत्रियों को उनके कार्यालय के हिस्से के रूप में एक से अधिक कमरे मिले हैं। बावनकुले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष भी हैं। मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार के कार्यालय मुख्य भवन की छठी मंजिल पर हैं।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्रालय, विधि एवं न्याय, सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रचार विभाग अपने पास रखा है। जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अजित पवार को वित्त के साथ राज्य उत्पाद शुल्क मंत्रालय दिया गया है।

फडणवीस सरकार में चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाईक को वन, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा विभाग, उदय सामंत को उद्योग, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग, गुलाबराव पाटिल को पेयजल और स्वच्छता, संजय राठौर को जल एवं भूमि संरक्षण विभाग, शंभूराज देसाई को टूरिज्म, खनन विभाग सौंपा गया है ।

Also read: वक्त की मार से बिखर गया मुंबई का कपड़ा बाजार

धनंजय मुंडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और सिविल सप्लाई एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन, अशोक उइके को आदिवासी विकास, आशीष शेलार को आईटी और संस्कृति विभाग, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, जयकुमार गोरे को ग्रामीण विकास, संजय शिरसाट को मिला सामाजिक न्याय विभाग सौंपा गया है।

जबकि माणिकराव कोकाटे को कृषि विभाग, हसन मुश्रीफ को मेडिकल एजुकेशन, धनंजय मुंडे को खाद्य, सिविल सप्लाई एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन विभाग, दत्तात्रय भरणे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास और औकाफ, प्रताप सरनाईक को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने पांच दिसंबर को शपथ ली थी, जबकि 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था, जिसमें 39 मंत्रियों को शामिल किया गया था। 39 मंत्रियों में से 33 कैबिनेट रैंक के हैं, जबकि बाकी राज्य मंत्री हैं। 39 मंत्रियों में से भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के नौ मंत्री शामिल थे।

First Published - December 23, 2024 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट