Maharashtra Power Tariff: महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। राज्य सरकार ने पहली बार बिजली की दरों (Power Tariff) को घटाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि अगले 5 सालों में बिजली दरों में 26% तक की कटौती की जाएगी। इसकी शुरुआत पहले साल 10% की कटौती से होगी।
फडणवीस ने बताया कि महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की दर घटाने की याचिका को महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) ने मंजूरी दे दी है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि इससे पहले हमेशा दरें बढ़ाने की याचिकाएं दायर की जाती थीं।
उन्होंने कहा, “पहली बार राज्य के इतिहास में बिजली की दरें घटेंगी। इससे घरेलू, औद्योगिक और व्यावसायिक सभी तरह के उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।”
Also Read: इस साल बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये की होंगी परियोजनाएं: नितिन गडकरी
फडणवीस ने बताया कि राज्य के करीब 70% उपभोक्ता ऐसे हैं जो हर महीने 100 यूनिट से कम बिजली इस्तेमाल करते हैं। इन उपभोक्ताओं को 10% की शुरुआती कटौती से सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। इससे उनके मासिक बिजली बिलों में सीधी बचत होगी।
सरकार किसानों को दिन में भरोसेमंद बिजली देने के लिए भी तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 पर तेज़ी से काम हो रहा है। इसके तहत खेतों को दिन में सौर ऊर्जा से बिजली मिल सकेगी। साथ ही, राज्य सरकार अब अपनी बिजली खरीद नीति में नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) पर ज़ोर दे रही है ताकि भविष्य में भी बिजली सस्ती बनी रहे।
Also Read: इसरो पर अपनी निर्भरता कम करे अंतरिक्ष क्षेत्र: पवन गोयनका
देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को आम जनता के हित में बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “यह निर्णय लोगों को समर्पित है। इससे घरेलू, उद्योग और छोटे कारोबार सभी को राहत मिलेगी। यह हमें संतोष देता है कि हम बिजली दरों को सस्ता करने वाला राज्य बने हैं।”