मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनाम

मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 03, 2025 | 8:24 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार ने क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि देने की घोषणा की है। क्रांति मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा, ‘प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल में धूम मचाई, उसके लिए मैं सबको बधाई देता हूं। मध्य प्रदेश की बेटी ने मान बढ़ाया है। मैं आशा करता हूं कि प्रदेश के युवा खिलाड़ी सभी खेलों में ऐसी ही भूमिका निभाएंगे।’

आदिवासी समुदाय से आती हैं क्रांति गौड़

मूल रूप से सागर जिले की बंडा तहसील की रहने वाली क्रांति राजगोंड आदिवासी समुदाय से आती हैं और 5 भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। अपने एक पुराने साक्षात्कार में अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए क्रांति ने कहा था कि उनका करियर बनाने में उनके भाई और मां की अहम भूमिका रही है। मां ने उनके करियर के लिए अपने गहने तक बेच दिए जबकि भाई ने भी हमेशा उनकी जरूरतों को पूरा किया।

Also Read: बेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

हार्दिक पंड्या को मानती हैं अपना आदर्श

विश्व कप के एक अहम मुकाबले में क्रांति ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान हासिल किया था। इससे पहले क्रांति तब सुर्खियों में आई थीं जब जुलाई 2025 में उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एकदिवसीय मुकाबले में 52 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 22 वर्ष से भी कम उम्र में एक ही मैच में पांच विकेट हासिल करके दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का रिकॉर्ड तोड़ा था। क्रांति ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपना आदर्श मानती हैं और वीमेंस प्रीमियर लीग में वह यूपी वॉरियर्स टीम की ओर से खेलती हैं।

First Published : November 3, 2025 | 7:10 PM IST