भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की है कि हाल ही में ICC महिला वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया।
बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को बताया कि यह राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्यों- भी को सम्मान स्वरूप प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, “बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा। इसमें टीम की सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और चयन समिति के सदस्य शामिल होंगे।” उन्होंने इस उपलब्धि को “भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि” बताया।
IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस जीत को भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर करार देते हुए, इसकी तुलना भारत की 1983 पुरुष विश्व कप जीत से की। उन्होंने कहा, “यह भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जैसे 1983 में पुरुष टीम ने करिश्मा किया था, वैसे ही हमारी महिलाओं ने मुंबई में वो जादू दोहराया है। यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और भारत में महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।”
बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर 5 विकेट, शेफाली ने 2 विकेट और श्री चरणी ने 1 विकेट लिया।
इनपुट: एजेंसियां