facebookmetapixel
₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे में

चुनावी साल में शराब का मुद्दा गर्म

Last Updated- February 28, 2023 | 12:28 PM IST
MP cabinet

मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब की पेशकश की बात तो आमतौर पर सुनने को मिलती ही है लेकिन मध्य प्रदेश में चुनावी वर्ष में शराब का विरोध राजनीतिक रूप ले रहा है।

मध्य प्रदेश की नई प्रस्तावित आबकारी नीति पर जहां पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का प्रभाव इसका उदाहरण है वहीं एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कह डाला है कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ‘मदिरा प्रदेश’ बन गया है क्योंकि यहां शराब सस्ती और अनाज महंगा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने जवाब में कहा कि नाथ ने ऐसा कहकर प्रदेश के 8.5 करोड़ मासूम, मेहनतकश और देशभक्त लोगों का अपमान किया है। इसके जवाब में कमल नाथ और उनके मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने चौहान के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा था, ‘प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश में बदलने का विनाशकारी निर्णय लिया है। वे प्रदेश को शराब के नशे में डुबा देना चाहते हैं।’

नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश सरकार ने प्रदेश में ‘अहाते’ और शॉप बार बंद करने का निर्णय लिया है। शराब के खिलाफ कड़ा रुख रखने वाली उमा भारती ने इस कदम के लिए प्रदेश सरकार की सराहना की और इसे ऐतिहासिक तथा क्रांतिकारी कदम बताया।

वरिष्ठ पत्रकार संदीप पौराणिक कहते हैं, ‘यह चुनावी वर्ष है और उमा भारती के कदमों के कारण सरकार दबाव में तो थी ही। वह शराब की दुकानों पर ईंट और गोबर भी फेंक चुकी हैं। राज्य सरकार ने चतुराईपूर्वक एक तरीका निकाला है ताकि भारती और प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं को संतुष्ट किया जा सके। शराब की बिक्री पर बिना कोई रोक लगाए ही एक संदेश दे दिया गया है।’

गत वर्ष दिसंबर में भारती ने लोधी समुदाय के एक आयोजन में कहा था, ‘मैं लोधी समुदाय को राजनीतिक बंधन से मुक्त करती हूं। चुनावी समय में मैं आऊंगी और हर किसी से कहूंगी कि भाजपा को वोट दो क्योंकि मैं अपनी पार्टी की वफादार सैनिक हूं। लेकिन मैं आपको भाजपा को वोट देने के लिए मजबूर नहीं करूंगी। मैं पार्टी से बंधी हुई हूं आप नहीं।’

लोधी समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है जो प्रदेश की आबादी में आधी हिस्सेदारी रखता है। बुंदेलखंड इलाके में जहां के ग्रामीण इलाकों में शराब एक बड़ा मुद्दा है वहां पिछड़ा वर्ग की आबादी चुनावों में काफी निर्णायक हैसियत रखती है।

First Published - February 28, 2023 | 11:36 AM IST

संबंधित पोस्ट