facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

सीएम मोहन यादव ने की प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर चर्चा, मुंबई में अनिल अंबानी समेत 25 उद्योगपतियों से की मुलाकात

Investmen in Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंबई में राउंड टेबल बातचीत और आमने-सामने मुलाकात कर उद्योगपतियों को मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया।

Last Updated- July 14, 2024 | 9:18 PM IST
CM Mohan Yadav discussed investment possibilities in Madhya Pradesh; 25 industrialists including Anil Ambani took part CM मोहन यादव ने की मध्य प्रदेश में निवेश संभावनाओं पर चर्चा; अनिल अंबानी समेत 25 उद्योगपतियों ने लिया हिस्सा

Investment Opportunities in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को मुंबई में उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल बैठक और वन-टु-वन बैठकों के माध्यम से निवेश के अवसर बढ़ाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 और क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलनों में भी शामिल हों। निवेशक सम्मेलन का आयोजन नए वर्ष के आरंभ में भोपाल में जबकि क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित हो रहा है।

यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्योग, व्यापार और कारोबार के क्षेत्र में निवेश के अनुकूल माहौल तैयार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में ऊर्जा, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं खनन आदि क्षेत्रों में निवेश की असीमित संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने बजट में उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए हैं।

क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की परिस्थितियों और विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए औद्योगिक सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक (MD) चंद्रमौलि शुक्ला ने कहा, ‘इन सम्मेलनों की मदद से परियोजनाओं को शीघ्र शुरू करने और निवेशकों को विभिन्न विभागों से तत्काल मंजूरी दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन का पहला दौर 1 और 2 मार्च को उज्जैन में आयोजित किया गया था जहां करीब 10,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए थे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुंबई में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान उद्योगपति अनिल अंबानी ने रक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव रखा। वहां मुख्यमंत्री ने कुल 25 उद्योगपतियों से मुलाकात की जिनमें लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) के CMD एस एन सुब्रमण्यम, पार्ले एग्रो (Parle Agro) की CEO शोना चौहान (Schauna Chauhan) , ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के MD ए के अग्रवाल तथा हेटिच इंडिया (Hettich India) के MD आंद्रे एकहॉल्ट आदि मौजूद थे।

इससे पहले कार्यक्रम के आरंभ में औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्द्धन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह ने आमंत्रित उद्योगपतियों को प्रदेश की निवेश संभावनाओं के बारे में बताया। मध्य प्रदेश ने निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए 2025 को औद्योगिक वर्ष घोषित किया है।

First Published - July 14, 2024 | 6:54 PM IST

संबंधित पोस्ट