facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

MP: सिनेमा हॉल बनाने के लिए 75 लाख रुपये तक की सब्सिडी, मुंबई में फिल्म निर्माताओं से मिले मुख्यमंत्री

उद्योगपतियों से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे CM ने अरबाज खान, विपुल शाह समेत कई फिल्मकारों से मुलाकात की और उन्हें फिल्म निर्माण व अन्य गतिविधियों में निवेश के आमंत्रित किया।

Last Updated- July 14, 2024 | 8:21 PM IST
MP: Subsidy up to Rs 75 lakh to build cinema hall, Chief Minister met film producers in Mumbai MP: सिनेमा हॉल बनाने के लिए 75 लाख रुपये तक की सब्सिडी; अरबाज खान, विपुल शाह समेत कई फिल्म निर्माताओं से मिले मुख्यमंत्री

Invest in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में निवेश जुटाने के क्रम में उद्योगपतियों से मुलाकात करने मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्मकारों से भी मुलाकात की। इनमें अरबाज खान और विपुल शाह सहित कई फिल्मकार शामिल रहे। उन्हें मध्य प्रदेश में फिल्म निर्माण तथा अन्य गतिविधियों में निवेश के आमंत्रित किया गया। सिनेमा हॉल निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग निवेशकों को 75 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान कर रहा है।

प्रदेश की फिल्म नीति के तहत मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल निर्माण, नवीनीकरण तथा उन्नयन के लिए फिल्म पर्यटन नीति के तहत निवेशकों को 75 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। वहीं सिंगल स्क्रीन हॉल के लिए 50 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश पयर्टन बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व् में प्रदेश को फिल्म शूटिंग हब के रूप में स्थापित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी आधारभूत संरचनाएं विकसित की जा रही हैं। फिल्म पर्यटन नीति प्रदेश में सिनेमा से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।’

सिंगल स्क्रीन सिनेमा और मल्टीप्लेक्स निर्माण को मिलेगा प्रोत्साहन

सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल की स्थापना के लिए न्यूनतम 50 लाख रुपये लगाने पर 15 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। प्रति सिनेमा हॉल अनुदान की अधिकतम सीमा 50 लाख रुपये है। दो वर्ष पहले बंद हो चुके सिनेमा हॉल को फिर से चालू करने या उसमें मरम्मत और उन्नयन के लिए न्यूनतम पूंजीगत खर्च 25 लाख पर 15 प्रतिशत राशि का अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान की अधिकतम सीमा प्रति सिनेमा हॉल 75 लाख रुपये है।

इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिये न्यूनतम पूंजीगत खर्च एक करोड़ रुपए पर 15 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस अनुदान की अधिकतम सीमा प्रति सिनेमा हॉल 75 लाख रुपये है।

First Published - July 14, 2024 | 8:21 PM IST

संबंधित पोस्ट