facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

हेमंत खंडेलवाल होंगे भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने। चूंकि कोई और नामांकन जमा नहीं हुआ है इसलिए मतदान नहीं होगा और 2 जुलाई को उनके निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

Last Updated- July 02, 2025 | 6:38 AM IST
hemant khandelwal
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को भोपाल में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने पार्टी के विधायक हेमंत खंडेलवाल का नाम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया। (पीटीआई फोटो)

बैतूल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक Hemant Khandelwal मध्य प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। मंगलवार को उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना नामांकन जमा किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके प्रस्तावक बने। चूंकि कोई और नामांकन जमा नहीं हुआ है इसलिए मतदान नहीं होगा और 2 जुलाई को उनके निर्विरोध निर्वाचन का औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। वह पांच वर्ष पहले प्रदेश अध्यक्ष बने वर्तमान सांसद विष्णु दत्त शर्मा का स्थान लेंगे।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा कार्यक्रम में नजर नहीं आए।

उल्लेखनीय है कि पेशे से व्यवसायी हेमंत खंडेलवाल को मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला नेता माना जाता है। वह 2008-09 में पिता विजय खंडेलवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में बैतूल संसदीय क्षेत्र से जीतकर पहली बार सांसद बने थे। वर्ष 2013 से 2018 तक विधायक रहे और 2023 में उन्हें एक बार फिर विधायक के रूप में जीत मिली। हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय खंडेलवाल भाजपा के पुराने नेता रहे हैं और पार्टी संगठन से उनका बहुत पुराना जुड़ाव रहा है।

First Published - July 2, 2025 | 6:38 AM IST

संबंधित पोस्ट