दिवाकर कुमार, जो मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से एक ट्रैवल व्लॉगर हैं, उन्होंने हाल ही में 24 वर्षीय ईरानी महिला फ़ैज़ा से सगाई की है। फ़ैज़ा हामेदान शहर से हैं और वे अपने पिता के साथ 20 दिन के वीज़ा पर भारत आई हैं। वे दिवाकर के साथ उनके घर मुरादाबाद में रह रही हैं। दिवाकर और फ़ैज़ा इस समय अपनी शादी को औपचारिक रूप देने के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। वे जल्द ही शादी कर लेंगे।
दोनों की मुलाकात कैसे हुई?
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, दिवाकर और फ़ैज़ा की मुलाकात तीन साल पहले एक सोशल मीडिया फोटो-शेयरिंग साइट पर हुई थी। फ़ैज़ा ने दिवाकर के ट्रेवल वीडियो देखे और उनसे ऑनलाइन चैट करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। पिछले साल जुलाई में, दिवाकर फ़ैज़ा से मिलने ईरान गए थे। वहां उन्होंने फ़ारसी भाषा सीखी और फ़ैज़ा ने हिंदी सीखी ताकि उनके बीच बातचीत में कोई बाधा न आए।
दिवाकर ने अपनी ईरान यात्रा के बारे में जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने वहां फ़ैज़ा के कल्चरल बैकग्राउंड को गहराई से देखा। फ़ैज़ा एक लोकल विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं और उनके परिवार का अखरोट की खेती का बिजनेस है।
फ़ैज़ा और उनके पिता मसूद पूरा भारत घूमने से पहले ताज महल और अयोध्या के राम मंदिर घूमना चाहते थे। शुरुआत में, दिवाकर के माता-पिता को फ़ैज़ा के दूसरे देश और धर्म को लेकर थोड़ी चिंता थी। लेकिन, बाद में उन्होंने दिवाकर और फ़ैज़ा के रिश्ते को स्वीकार कर लिया और अब वे उनकी शादी की खुशी-खुशी तैयारी कर रहे हैं।