facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Lok Sabha Election 2024, Phase 3: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट

PM Modi सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला।

Last Updated- May 07, 2024 | 10:05 AM IST
तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट, Lok Sabha Election 2024, Phase 3: Voting continues on 93 seats in the third phase, PM Modi casts his vote in Gandhinagar

Lok Sabha Election 2024, Phase 3: लोक सभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने अपना वोट डाला। गुजरात की 26 में से 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में होना है। सूरत में वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं।

पीएम मोदी ने गांधीनगर में डाला वोट

पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। जब प्रधानमंत्री मोदी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे। शाह गांधीनगर सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया

मतदान केंद्र तक जाते समय मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और ऑटोग्राफ दिए। मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सोमाभाई पटेल को झुककर प्रणाम किया। प्रधानमंत्री सोमवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के बाद मतदान केंद्र में वोट डाला।

Also read: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मतदान जारी

अधिक से अधिक मतदान से लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तीसरे चरण के लिए पात्र सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”

देशभर में सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग

मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई। गुजरात की कुल 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं। सोमाभाई पटेल का निवास निशान स्कूल के पास ही है। यह इलाका गांधीनगर लोकसभा के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में आता है।

तीसरे चरण में कुल 1,331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

तीसरे चरण में कुल 1,331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान है।

इन 93 लोक सभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल को शुरू हुई और 19 अप्रैल को समाप्त हुई।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 7, 2024 | 10:00 AM IST

संबंधित पोस्ट