Lok Sabha Election 2024, Phase 3: लोक सभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत आज यानी मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 93 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर अपने अपना वोट डाला। गुजरात की 26 में से 25 सीट पर मतदान एक ही चरण में होना है। सूरत में वोटिंग नहीं होगी, क्योंकि मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं।
पीएम मोदी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में स्थित निशान पब्लिक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपना वोट डाला। जब प्रधानमंत्री मोदी मतदान केंद्र पर पहुंचे तो केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह वहां मौजूद थे। शाह गांधीनगर सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं।
मतदान केंद्र तक जाते समय मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और ऑटोग्राफ दिए। मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्होंने अपने बड़े भाई सोमाभाई पटेल को झुककर प्रणाम किया। प्रधानमंत्री सोमवार रात अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के बाद मतदान केंद्र में वोट डाला।
Also read: Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीट पर मतदान जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही लोकतंत्र की रौनक और बढ़ेगी।
तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2024
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तीसरे चरण के लिए पात्र सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद मोदी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाया और स्याही लगी अपनी उंगली दिखाई। गुजरात की कुल 26 में से 25 लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं। सोमाभाई पटेल का निवास निशान स्कूल के पास ही है। यह इलाका गांधीनगर लोकसभा के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में आता है।
तीसरे चरण में कुल 1,331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान है।
इन 93 लोक सभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल को शुरू हुई और 19 अप्रैल को समाप्त हुई।
(भाषा के इनपुट के साथ)