facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

लैपटॉप-कंप्यूटर आयात पर रोक

नागरिकों की सुरक्षा का हवाला देते हुए उठाया कदम, लाइसेंस के तहत आयात की होगी अनुमति

Last Updated- August 03, 2023 | 10:12 PM IST
Tablet sales: India's tablet market declined by 22 percent in the June quarter

सरकार ने चीन का नाम लिए बिना कुछ स्थानों से लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर तथा उसी प्रकार के उपकरणों के आयात पर पर आज रोक लगा दी। सरकार ने उन स्थानों से उपकरण आयात को नागरिकों की ‘सुरक्षा के लिए जो​खिम’ बताते हुए यह फैसला किया। इसका मतलब यह हुआ कि सरकार लाइसेंसिंग व्यवस्था के तहत केवल भरोसेमंद साझेदारों से ही ऐसी वस्तुओं के आयात की इजाजत देगी।

वित्त वर्ष 2023 में देश में लाइसेंसिंग व्यवस्था के तहत लाई गई सात वस्तुओं का 8.8 अरब डॉलर मूल्य का आयात किया था। इनमें 5.1 अरब डॉलर (58 फीसदी) मूल्य के उत्पाद चीन से आए थे।

वा​णिज्य विभाग के अधीन आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि उसमें स्पष्ट किया गया है कि हवाई यात्री विदेश में खरीदी गई ऐसी वस्तुओं को भारत आते समय अपने साथ ला सकते हैं। इसमें कहा गया है, ‘समय-समय पर बदले जाने वाले बैगेज नियमों के तहत आयात पर यह पाबंदी लागू नहीं होगla।’

Also read: Data Protection Bill: अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पेश किया डेटा प्रोटेक्शन बिल

ई-कॉमर्स या कूरियर के माध्यम से खरीदी या मंगाई गई ऐसी वस्तुएं भी पाबंदी से मुक्त होंगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कहा, ‘मगर ऐसे आयात पर शुल्क का भुगतान करना होगा।’ यह निर्णय तब लिया गया है, जब भारत खुद को

इले​क्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का अड्डा बनाने में जुटा है और देश में ऐसे उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए आईटी हार्डवेयर के वास्ते उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना भी लागू की है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस कदम का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनि​श्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट उपलब्ध होने के कारण हमारे डिजिटल नागरिकों को ऐसा माहौल भी चाहिए, जहां वे उन मशीनों के संपर्क में न आएं, जिनसे सुरक्षा का जो​खिम हो सकता है। कुछ हार्डवेयर में सुरक्षा संबं​धित समस्या हो सकती है और इससे संवेदनशील तथा निजी जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है।’

इक्रियर में प्राध्यापक अर्पिता मुखर्जी ने कहा, ‘अगर कोई देश इसे चुनौती न दे तो यह निर्णय विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप है।’ सरकार का यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। मगर अ​धिकारी ने कहा कि इस बारे में अ​धिसूचना जारी होने से पहले माल मंगाने के जो भी ऑर्डर दे दिए गए हैं, उनका माल देश में आने दिया जाएगा।

Also read: Bharti Airtel Q1 results: नेट प्रॉफिट 1,612 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर, ARPU 17 रुपये बढ़कर 200 पर

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह हम यह प्रावधान कर रहे हैं कि जहां भी दो साझेदारों के बीच आज की तारीख से पहले लेटर ऑफ क्रेडिट खोले गए हैं, वे 31 अगस्त तक अपने उत्पाद भारत ला सकते हैं। इसके बाद केवल लाइसेंस की शर्तों के तहत ही आयात की अनुमति होगी।’

शोध एवं विकास, परीक्षण, मानकीकरण और मूल्यांकन, मरम्मत तथा फिर से निर्यात और उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप 20 ऐसे उत्पाद लाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। अ​धिसूचना में कहा गया है कि ऐसे आयात को उसी सूरत में अनुमति दी जाएगी, जब उन्हें बताए गए कार्यों के लिए मांगाया जाएगा और बेचने की अनुमति नहीं होगी।

(साथ में सौरभ लेले)

First Published - August 3, 2023 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट