facebookmetapixel
कांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?

Kedarnath Yatra 2023: IRCTC ने शुरू की Kedarnath के लिए हेली टिकटों की बुकिंग, ऐसे खरीदें टिकट

Last Updated- May 23, 2023 | 5:04 PM IST
Uttarakhand: Kedarnath, Yamunotri doors closed for winter on Bhai Dooj उत्तराखंड : भाई दूज पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ, यमुनोत्री के कपाट

Kedarnath Heli Service: अगर आप केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक लोग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हेली टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।

बता दें कि 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए यात्री टिकटों की बुकिंग आज यानी मंगलवार से करा सकते हैं। हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए IRCTC ने भी अपनी वेबसाइट पर एक सूचना भी जारी कर दी है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ एवं अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि इस साल की यात्रा के लिए बुकिंग स्लॉट को बढ़ाया गया है।

बता दें कि इस साल जो भी श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों की बुकिंग नहीं की जाएगी।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग:

जो लोग केदारनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं, उन्हें हेली सेवा की टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑनलाइन पोर्टल — www.heliyatra.irctc.co.in, पर आवेदन करना होगा। फिर आपको अपनी लॉग-इन आईडी जनरेट करनी होगी, जिसके बाद बुकिंग के लिए आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।

इसके बाद, हेली ऑपरेटर कंपनी को सेलेक्ट करना होगा और फिर अपनी यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम की डिटेल्स फिल करनी होगी। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी भी देनी होगी।

प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP का मैसेज आएगा। टिकट बुकिंग के लिए आपको टिकट की राशि का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इस स्टेप के बाद आपकी बुकिंग पूरी हो जाएगी।

जानें कितना देना होगा हेली टिकटों बुकिंग के लिए किराया?

kedarnath helicopter

IRCTC की हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस की वेबसाइट के अनुसार, यात्रियों को सिरसी से श्री केदारनाथ के राउंड ट्रिप के लिए 5498 रुपये देना होगा. वहीं, फाटा से श्री केदारनाथ का 5500 रुपये और गुप्ताकाशी से श्री केदारनाथ का आपको 7740 रुपये देना होगा।

केदारनाथ जाने के इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

केदारनाथ जाने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

ये लोग नहीं कर सकते अप्लाई

– जिन महिलाओं की प्रेग्नेंसी को 6 हफ्ते से ज्यादा हो गए है वो इस यात्रा के लिए नहीं अप्लाई कर सकती।
– 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी केदारनाथ की यात्रा पर नहीं जा सकते।
– 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का भी जाना वर्जित है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही जमा करें।

अगर कोई यात्री अपनी गाड़ी से जाना चाहता है तो उसे अपनी गाड़ी का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यात्रियों को greencard.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

First Published - May 23, 2023 | 5:04 PM IST

संबंधित पोस्ट