facebookmetapixel
दिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तार

Karnataka election schedule 2023: कर्नाटक में 10 मई को होंगे मतदान, एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव, ECI ने किया ऐलान

Last Updated- March 30, 2023 | 9:59 AM IST
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बुधवार को कर्नाटक में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। राज्य में सभी 224 सीटों पर मतदान 10 मई को होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

बता दें कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 24 अप्रैल रखी गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है और महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है… इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी। लोग (मतदान करने) आ जाएंगे।”

कर्नाटक चुनाव के दौरान सर्विलांस टीमें रखेंगी कड़ी निगरानी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 जिलों में 171 अंतरराज्यीय जांच चौकियों पर निगरानी रखी जाएगी, जिसमें अन्य राज्यों के साथ सीमा साझा करना भी शामिल है। कुमार ने कहा कि धन और बाहुबल का दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए आयोग अपनी टीम को मजबूत कर रहा है। इसके अलावा, 2400 स्टेटिक सर्विलांस टीमें भी कड़ी निगरानी रखेंगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लगभग 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी की ड्यूटी रहेगी। इससे महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा । कुमार ने कहा कि हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे। इसके अलावा, युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा ही संचालित किए जाएंगे।

बता दें कि कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं, जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से 50 फीसद मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

First Published - March 30, 2023 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट