facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Karnataka Election Result: बोम्मई, शिवकुमार, सिद्धरमैया, मुनियप्पा चुनाव जीतने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल

Last Updated- May 13, 2023 | 8:01 PM IST
Karnataka results will decide the future of JDS

Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया और पूर्व केंद्रीय मंत्री के.एच. मुनियप्पा उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग ने शनिवार को विजयी घोषित किया है।

जनता दल (सेक्युलर) के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी चन्नापटना सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार होकर कांग्रेस ने शनिवार को स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया।

शाम आठ बजे तक घोषित परिणामों के मुताबिक वह 224 सदस्यीय विधानसभा में 133 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है, जबकि 3 सीट पर वह बढ़त बनाए हुए है। बढ़त वाली सीट को भी वह जीत लेती है, तो वह 136 के आंकड़े तक पहुंच सकती है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को हावेरी जिले के शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान को 35,341 मतों के अंतर से हराकर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जद (एस) प्रत्याशी बी. नागराजू को 1,22,392 मतों के भारी अंतर से पराजित किया, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने कोराटागेरे सीट से 14,347 मतों से जीत दर्ज की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सात बार के सांसद मुनियप्पा ने देवनहल्ली सीट से जद (एस) के एन. नारायणस्वामी को 4,631 मतों से हराया। मुनियप्पा ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा है।

कुमारस्वामी के भाई एच.डी. रेवन्ना ने होलेनरसीपुरा सीट पर 3,152 मतों के अंतर से जीत हासिल की। जनता दल (सेक्युलर) के नेता स्वरूप प्रकाश ने हासन सीट पर जीत दर्ज करते हुए भाजपा से यह सीट छीन ली। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बी. वाई. विजयेंद्र ने शिकारीपुरा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार एस.पी. नागराज को 11,008 मतों से हराया।

First Published - May 13, 2023 | 8:01 PM IST

संबंधित पोस्ट