facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

भाजपा के लिए 2019 के प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल: थरूर

थरूर एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया शिखर सम्मेलन 3.0’ में ‘सहयोगात्मक संघवाद: राज्यों का दृष्टिकोण’ विषय पर अपनी बात रख रहे थे।

Last Updated- February 23, 2024 | 10:55 PM IST
Shashi Tharoor

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए 2019 के चुनावी प्रदर्शन को दोहराना मुश्किल है क्योंकि वह पहले ही कई राज्यों में अधिकतम सीट प्राप्त कर चुकी है और आगामी चुनाव में उसके प्रदर्शन में ‘‘गिरावट’’ आएगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा का ‘संतोष’ ही विपक्ष की ताकत है।

थरूर एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया शिखर सम्मेलन 3.0’ में ‘सहयोगात्मक संघवाद: राज्यों का दृष्टिकोण’ विषय पर अपनी बात रख रहे थे। सत्र में हिस्सा लेते हुए भाजपा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का लक्ष्य 370 सीट पर जीत दर्ज करना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बात को लेकर बहुत संदेह है कि क्या भाजपा जो अनुमान लगा रही है उसके करीब भी पहुंच पाएगी।

थरूर ने कहा, ‘‘वे 2019 में अपने चरम पर थे। हमें उनके प्रदर्शन में गिरावट के अलावा कुछ नहीं देखने को मिलेगा। इसमें कितनी गिरावट आने वाली है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि विपक्षी अभियान कितना प्रभावी है, जो अभी गति पकड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा ने पूरी हिंदी पट्टी में ‘‘बहुत अच्छा’’ प्रदर्शन किया जहां वह मजबूत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इसने हरियाणा, राजस्थान की सभी सीट पर, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीट पर जीत दर्ज की जबकि पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार में उसे बड़ी सफलता मिली। भाजपा ने 2019 में 303 सीट पर जीत दर्ज की थी।

First Published - February 23, 2024 | 10:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट