प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए कहा कि आज देश में स्थिर और निर्णायक सरकार है, जो राष्ट्र हित में फैसले लेने का साहस रखती है और इसमें सुधार मजबूरी में नहीं, प्रतिबद्धता के साथ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे अड़ोस-पड़ोस में जिस प्रकार की हालत बनी हुई है, ऐसी स्थिति में कौन हिंदुस्तानी इस बात पर गर्व नहीं करेगा कि देश दुनिया की पांचवीं बड़ी इकॉनमी है।
पीएम ने कहा कि गणतंत्र की मुखिया के रूप में राष्ट्रपति महोदय की उपस्थिति ऐतिहासिक है और करोड़ों भारतीय नागरिकों बहन-बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
उन्होंने कहा राष्ट्रपति जी ने जो बातें अभिभाषण में कीं, उसे सबने स्वीकार किया और इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली।
पीएम मोदी ने इस दौरान स्टार्टअप सेक्टर को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में दुनिया में तीसरे स्थान पर खड़े हैं, इतने कम समय में देश में 108 स्टार्टअप ‘यूनीकॉर्न’ बने हैं।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में जी 20 की अध्यक्षता को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि भारत को ‘जी 20’ की अध्यक्षता मिलना देश और 140 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात है, लेकिन कुछ लोगों को इसका भी दुख हो रहा है।