facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

भारत ने रचा इतिहास: जी-20 शेरपा अमिताभ कांत

अमिताभ कांत नई दिल्ली में जी20 मुख्यालय, सुषमा स्वराज भवन में एक के बाद एक बैठकों के कई दौर में व्यस्त हैं।

Last Updated- September 14, 2023 | 10:58 PM IST
G20 Sherpa Amitabh Kant

दुनिया भर के नेताओं का शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद भी अमिताभ कांत नई दिल्ली में जी20 मुख्यालय, सुषमा स्वराज भवन में एक के बाद एक बैठकों के कई दौर में व्यस्त हैं। उन बैठकों और बधाई संदेशों के बीच, अनुभवी अफसरशाह और भारत के जी-20 शेरपा ने असित रंजन मिश्र, रुचिका चित्रवंशी और निवेदिता मुखर्जी के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन, नई दिल्ली घोषणापत्र, इससे जुड़ी चुनौतियों के बारे बात की है। बातचीत के प्रमुख अंश:

क्या आप जी20 शिखर सम्मेलन के बाद थोड़ा राहत महसूस कर रहे हैं?

नहीं, बिल्कुल नहीं। प्रधानमंत्री ने अब एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई है, इसलिए हमें उस पर काम करना शुरू करना होगा। हमें फिर से मुद्दों से जुड़े नोट तैयार करने होंगे और उन्हें प्रसारित करना होगा। नेताओं की घोषणा के तौर पर हमने जो चीजें तय की हैं यह उसके क्रियान्वयन से जुड़ी बाद की कार्रवाई का हिस्सा होगा।

आप भारत के जी 20 शेरपा के रूप में अपनी यात्रा को किस तरह से देखते हैं?

जो हासिल किया गया है वह अविश्वसनीय है और अब असंभव चीजें संभव हो रही हैं। पीछे मुड़कर देखने पर ऐसा लगता है कि भारत ने एकदम जादू दिखाया है… किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत में पूर्ण सहमति वाला बयान जारी होगा।

जी20 में आपके लिए खास पल कौन सा था?

रूस और यूक्रेन के मुद्दे को लेकर काफी अनिश्चितता सी स्थिति थी और इसी वजह से जी20 में खास क्षण वह था जब हमने इसे भी इसमें शामिल किया। जब आखिरकार प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वह सहमति वाले घोषणापत्र को शामिल करने जा रहे हैं तब सभी ने तालियां बजाईं और सभी नेताओं ने समर्थन किया, यह वास्तव में जी20 के लिए खास पल था। बहुपक्षीय मंच के इतिहास में बिना किसी पूर्वग्रह के और बिना किसी किंतु-परंतु के किसी देश की अध्यक्षता में शत-प्रतिशत आम सहमति बनाना अभूतपूर्व है।

क्या घोषणापत्र से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने अन्य देशों के नेताओं से बात की थी?

यह शेरपा के स्तर पर किया गया था। जब आप इस तरह का समझौता कर लेते हैं जो अभूतपूर्व है तब आप नेताओं के कद और उनके रुख के स्तर पर समानांतर खड़े हो जाते हैं। प्रधानमंत्री के कद के कारण हम बहुत निर्भीक, साहसिक, जोश के साथ और बेहद गैर-पारंपरिक तरीके से बातचीत कर सकते थे। हमें आखिरकार उन्हें इसे अपनाने या छोड़ने के लिए कहना पड़ा।

क्या जी7 अपने रुख से काफी नीचे नहीं आया है?

केवल जी7 ही नहीं बल्कि रूस भी नीचे आया है। रूस चाहता था कि कई चीजें शामिल कर दी जाएं जिसे हमने पीछे छोड़ दिया। ऐसी कई चीजें थीं जो जी7 चाहता था जिसे हमने पीछे कर दिया। हम समझौते में संयम वाली आवाज लेकर आए।

इसमें चीन कहां था?

हमने ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया के साथ संयुक्त रूप से बातचीत की थी इसलिए आखिरकार सऊदी अरब, मैक्सिको, अर्जेंटीना, तुर्की के शेरपाओं ने हमारे साथ सहयोग किया। चीन ने भी महसूस किया कि यह विकासशील देशों की आवाज है और उसे हमारा समर्थन करना पड़ा।

मसौदे की भाषा की वजह से क्या यह कूटनीतिक जीत है?

बिल्कुल, 83 पैराग्राफ पर पूर्ण सहमति होना एक कूटनीतिक जीत है। यह एक कूटनीतिक जीत इसलिए भी है कि भारत ने दिखा दिया है कि बहुपक्षवाद आज की दुनिया में भी कारगर है। भारत ने दिखाया है कि वह रूस-यूक्रेन संकट में संयम वाली आवाज बन सकता है। यह एक कूटनीतिक जीत है क्योंकि भारत सभी विकासात्मक मुद्दों को सामने लाने में सक्षम रहा है। यह एक कूटनीतिक जीत है क्योंकि भारत विकासशील देशों की आवाज बन गया है।

इसमें चुनौती क्या थी?

सभी सरकारी प्रतिनिधियों ने काम नहीं किया था। उन सभी के पास फुटनोट थे। इसलिए इसे आखिरकार शेरपा स्तर पर छोड़ दिया गया।

क्या आपको किसी भी मौके पर कोई संदेह था कि यह कारगर नहीं हो रहा है?

मुझे कई बार संदेह हुआ, लेकिन मैंने इसे कभी नहीं दिखाया। मैं केवल अपना आत्मविश्वास दिखा रहा था।

प्रधानमंत्री का आपके लिए क्या संदेश था?

प्रधानमंत्री इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि हमें शत-प्रतिशत आम सहमति बनानी है और सबको साथ लेकर चलने के साथ ही हमें बेहद महत्त्वाकांक्षी भी होना है, जो हमने किया है। हमने प्रधानमंत्री के लिए यह करके दिखाया है।

इस लक्ष्य को हासिल करने में आपकी मदद किसने की?

मैं इसका श्रेय अपनी पूरी टीम को दूंगा। भू-राजनीतिक पैरा पर, ब्राजील और इंडोनेशिया के शेरपाओं का व्यापक अनुभव मिला। भारत की ओर से नागराज नायडू और इनम गंभीर शीर्ष श्रेणी के वार्ताकार थे। उन्होंने मेरे साथ काम किया।

इसका मुख्य बिंदु क्या रहा?

हम उन मुद्दों में सफल रहे हैं जहां संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सफल नहीं हो पाया। हमने दिखाया है कि जी20 दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंच हो सकता है और यह संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली हो सकता है।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि घोषणा पत्र में कुछ ऐसे विषय हैं जिनसे वह सहमत नहीं हैं। रूस, यूक्रेन का मुद्दा उनमें से एक है…

लेकिन यह जी7 नहीं है, यह जी20 है। हर कोई इसमें शामिल है। आप जी7 में कोई भी प्रस्ताव पारित कर सकते हैं। अगर यह जी7 की बैठक होती तो वे जो भी प्रस्ताव चाहते, वे उसे पारित करा देते। उन्होंने हिरोशिमा में ऐसा किया था। यह हिरोशिमा की भाषा की तुलना में बहुत अधिक मजबूत भाषा है और यह बाली से कहीं अधिक सशक्त है।

क्या आपको लगता है कि जी20 की सफलता का राजनीतिक परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा?

मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं। मेरा राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। मैं प्रधानमंत्री का शेरपा हूं और मेरा काम यह है कि मैं उन्हें माउंट एवरेस्ट तक ले जाऊं जिसके तहत हमें इस दस्तावेज पर काम दिखाना है और हमने ऐसा करने की अपनी पूरी कोशिश की है।

हम कई चीजों पर मुहर लगने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन घोषणापत्र के दस्तावेज में सिर्फ इतना कहा गया है कि ‘हम इस पर गौर करते हैं’ या ‘हम स्वागत करते हैं’…

हम कुछ दस्तावेजों पर ध्यान देते हैं क्योंकि कुछ मामलों में कुछ देश उन निकायों के सदस्य नहीं हैं, उदाहरण के लिए कुछ संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव। इसलिए यह वार्ता और मुद्दों पर निर्भर करता है…

नेताओं के शिखर सम्मेलन होने से पहले के कुछ दिन कैसे रहे?

भू-राजनीतिक के पैरा में केवल रूस-यूक्रेन मुद्दे ने हमें लगभग 200 घंटे की लगातार चर्चा करने के लिए मजबूर किया है। 3 सितंबर से 9 सितंबर की सुबह तक 15 से अधिक अलग-अलग मसौदे थे।

हमें थोड़ा इसके बारे में बताएं …

हमने 3 सितंबर को शुरुआत की। हमने कई दौर की बातचीत की और मसौदे तैयार किए… हमें शेरपाओं के सामने स्क्रीन पर ड्राफ्टिंग शुरू करनी पड़ी। हमने उनके फोन को अंदर लाने की इजाजत नहीं दी क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि कोई जानकारी लीक हो। अगर यह लीक हो गया होता, तो पूरी बातचीत में गड़बड़ी आ सकती थी। मैंने शुरुआती मसौदा तय किया, फिर उनके विचार आए। फिर एक और मसौदा, फिर एक और। हमने द्विपक्षीय बैठकों के 200 दौर भी किए।

First Published - September 14, 2023 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट