09:20देश में समय से पहले नई संसद बन गई- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि नई संसद बने, लेकिन यह मोदी है... समय से पहले नई संसद बन गई, यह काम करने वाली सरकार है, निर्धारित लक्ष्यों के साथ काम करने वाली सरकार है।
09:19आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है : पीएम
देश में रेल आधुनिक हो रही है तो वंदे भारत ट्रेन भी आज देश में चल रही है, गांव-गांव पक्की सड़कें बन रही हैं तो इलेक्ट्रिक बसें, मेट्रो की रचना भी आज देश में हो रही है। आज गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंच रहा है : प्रधानमंत्री मोदी।
09:05हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं- PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '2014 में हम वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, आज 140 करोड़ देशवासियों का पुरूषार्थ रंग लाया और हम विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुके हैं, यह ऐसे ही नहीं हुआ है, हमने लीकेज बंद किया, मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई, गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च करने का प्रयास किया।' उन्होंने कहा, 'हमें ऐसा भारत बनाना है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का था, स्वतंत्रता सेनानियों का था, वीरांगनाओं का था।'वर्ष 2047 के सपनों को साकार करने का सबसे महत्वपूर्ण काल अगले पांच साल हैं : पीएम मोदी
08:51हमें तीन बुराइयों से लड़ना है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमें तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।'
08:48दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य दो करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है ।
08:46आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए
लाल किले की प्रचीर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हमने 70 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं ताकि गरीब को दवाई मिले, उनका अच्छे से इलाज हो, हमने पशुधन को बचाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये टीकाकरण पर लगाए हैं ।
08:30भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में गारंटी दी कि अगले पांच साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। पीएम ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा, 'हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी करते हैं, इन दिनों जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहा हूं, उसका भी उद्घाटन करना आपने (जनता ने) हमारे लिए रख छोड़ा है।'
08:25जन औषधि केंद्र बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा : हम देश में 25 हजार जन औषधि केंद्र बनाने के लक्ष्य को लेकर काम करेंगे ।
08:2230 साल के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी
स्थिर सरकार चाहिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार चाहिए और 30 साल के अनिश्चितता के कालखंड के बाद देश के लोगों ने एक स्थिर सरकार दी, 2014 और 2019 में एक पूर्ण बहुमत वाली, स्थिर सरकार बनाई तो मोदी में सुधार की हिम्मत आई - पीएम मोदी ने कहा।
08:20विश्व का भारत के प्रति विश्वास बड़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा सामर्थ्य बना है विश्वास, सरकार के प्रति जन जन का विश्वास और विश्व का भारत के प्रति विश्वास।उन्होंने कहा कि बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है, आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।
08:17आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है
किसान भाइयों का पुरुषार्थ है कि आज देश कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है : प्रधानमंत्री मोदी।
08:15भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम दुनिया में तीसरे नंबर पर- पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे युवाओं ने दुनिया के पहले तीन स्टॉर्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिलाया है।
08:05मणिपुर में मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ- पीएम
पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला, मां बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन अब शांति बहाल हो रही है और शांति से ही समाधान निकलेगा : प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा।
08:03प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया- पीएम
इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं, जिन परिवारों ने इनका सामना किया, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संकट से निपटेंगे, प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे : प्रधानमंत्री मोदी।
08:00पीएम मोदी का लाल किले से संबोधन शुरू
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से संबोधन करते हुए कहा, 'देश की आजादी की जंग में जिन लोगों ने योगदान और बलिदान दिया, त्याग किया, उन सबको नमन करता हूं।'