facebookmetapixel
रूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमीRBI ने नवंबर में क्यों घटाई डॉलर बिकवाली? जानिए रुपये पर क्या पड़ा असरअदाणी समूह 66 अरब डॉलर का निवेश करेगा, इंफ्रास्ट्रक्चर में नए दौर की शुरुआत

विमान से प​क्षियों के टकराने की घटनाएं 52 फीसदी बढ़ीं

Last Updated- March 24, 2023 | 10:41 PM IST
Incidents of bird collision with aircraft increased by 52 percent
BS

भारतीय हवाई क्षेत्र में वर्ष 2022 के दौरान पक्षियों के टकराने की घटनाओं में 52 फीसदी तक का इजाफा नजर आया है, क्योंकि वैश्विक महामारी के बाद वाणिज्यिक विमानन ने खासा जोर पकड़ा है।

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार पिछले साल देश में विमान से पक्षियों के टकराने के 2,174 मामले नजर आए, जो वर्ष 2021 के 1,430 मामलों से ज्यादा हैं।

DGCA के आंकड़ों के अनुसार न केवल पक्षियों के टकराने की घटनाओं में ही इजाफा हुआ, बल्कि हवाई अड्डों पर जानवरों के टकराने की घटनाएं भी वर्ष 2022 में बढ़कर 36 हो गईं, जबकि वर्ष 2021 में ऐसी घटनाओं की संख्या 23 थी।

देश भर में 100 से ज्यादा हवाई अड्डों का संचालन करने वाले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कहा कि इन घटनाओं में यह इजाफा महामारी के बाद वर्ष 2022 में उड़ानों की संख्या में वृद्धि होने की वजह से हुआ है।

विमानन क्षेत्र का विश्लेषण करने वाली फर्म सीरियम के अनुसार भारतीय हवाई क्षेत्र में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कुल संख्या वर्ष 2022 में 32.29 फीसदी तक बढ़कर 13 लाख हो गई।
पक्षी और जानवरों के टकराने की घटनाओं को उड़ान परिचालन के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में पुणे जा रहे एयरएशिया इंडिया के एक विमान की भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। पक्षी से टकराए जाने के बाद ऐसा करना पड़ा था।

पिछले महीने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पक्षियों के टकराने की समस्या के समाधान के लिए सभी उपाय किए गए हैं और उन्होंने हवाईअड्डों के आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

First Published - March 24, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट