facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

कैसे बिस्कुट ने श्रीनगर में आतंकवाद रोधी अभियान में अहम भूमिका निभाई? सेना ने बताई पूरी कहानी…

उस्मान शनिवार को श्रीनगर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में दिन भर चली मुठभेड़ में मारा गया।

Last Updated- November 03, 2024 | 5:36 PM IST
How biscuits played a key role in Srinagar anti-terror operations कैसे बिस्कुट ने श्रीनगर के आतंकवाद विरोधी अभियानों में अहम भूमिका निभाई?

जम्मू-कश्मीर में एक सफल आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षाबलों ने एक शीर्ष आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया। उसे ठिकाने लगाने में रणनीतिक योजना के साथ ही बिस्कुटों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान के खिलाफ अभियान के दौरान आवारा कुत्तों की ओर से उत्पन्न चुनौती को कम करने में बिस्कुटों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उस्मान शनिवार को श्रीनगर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में दिन भर चली मुठभेड़ में मारा गया। यह दो साल से अधिक समय में जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में पहली महत्वपूर्ण मुठभेड़ थी। स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त प्रयासों से आतंकवाद रोधी यह अभियान सफल रहा।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के इलाके से अच्छी तरह वाकिफ उस्मान 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी प्रारंभिक आतंकी गतिविधि के बाद से ही कई हमलों को अंजाम देने के लिए कुख्यात था। पाकिस्तान में कुछ समय बिताने के बाद उसने 2016-17 के आसपास वापस इस क्षेत्र में घुसपैठ की। वह पिछले साल पुलिस उपनिरीक्षक मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना में भी शामिल था।

जब खुफिया जानकारी में आवासीय क्षेत्र में उस्मान की उपस्थिति का संकेत मिला तो बिना किसी क्षति के अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नौ घंटे की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई। अभियान के दौरान एक महत्वपूर्ण चिंता आवारा कुत्तों की उपस्थिति थी, जिनके भौंकने से आतंकवादी संभावित रूप से सतर्क हो सकता था। इसका मुकाबला करने के लिए खोजी टीमों को बिस्कुट दिए गए। जब ये टीम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ीं तो उन्होंने आवारा कुत्तों को शांत करने के लिए उन्हें बिस्कुट खिलाए।

सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती फज्र की नमाज (भोर की नमाज) से पहले कर दी गई और 30 घरों के इर्द-गिर्द घेरा डाल दिया गया। इस दौरान एके-47, एक पिस्तौल और कई ग्रेनेड से लैस उस्मान ने सुरक्षाबलों पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

Also read: Dr Reddy’s ने अमेरिका में जेनेरिक दवा की 3.3 लाख से अधिक बोतलें वापस मंगाईं

मुठभेड़ के दौरान कुछ ग्रेनेड फटने से मकान में आग लग गई जिस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत काबू पा लिया, ताकि यह आसपास के मकानों में न फैले। कई घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में उस्मान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

इस अभियान के साथ सुरक्षाबलों को विशेष रूप से लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है जो गैर-स्थानीय मजदूरों और सुरक्षाकर्मियों पर हमले करने में शामिल रहा है। सफल अभियान इस बात को रेखांकित करता है कि अधिकारी अपने अभियान की सफलता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अद्वितीय तथा अपरंपरागत समाधान खोजने सहित किस हद तक जा सकते हैं।

यह मुठभेड़ न केवल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण क्षण है, बल्कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सुरक्षाबलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी प्रकाश डालती है।

First Published - November 3, 2024 | 5:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट