Heatwave: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसे में 25 मई से नौतपा (Nautapa) लगने जा रहा है। इस दौरान अगले नौ दिन तक प्रचंड गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग (IMD) ने भी रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
कब शुरू होता है नौतपा?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौतपा तब शुरू होता है जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव अपने उग्र रूप में रहते हैं, जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है। प्रचंड गर्मी वाले नौ दिन यानी नौतपा (Nautapa) 25 मई से शुरू होकर 2 जून तक जारी रहेगा। इसका मतलब है कि अभी इस गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली।
वैज्ञानिकों के मुताबिक, नौतपा तब आता है जब सूर्य मध्य भारत के ऊपर आ जाता है। सूर्य की यह स्थिती मई के आखिरी हफ्ते और जून के पहले हफ्ते तक रहती है। नौतपा के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम रहने के कारण सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, जिसकी वजह से गर्मी अपने चरम स्तर पर पहुंच जाती है। इस दौरान मौसम विभाग की तरफ से लोगों को गर्मी से सावधान रहने की सलाह भी दी जाती है।
यह भी पढ़ें: Cyclone Storm Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा, भारी बारिश का अलर्ट
इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के कई हिस्सों में उष्ण लहर से गंभीर उष्ण लहर और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र एंव कच्छ के अलग-अलग स्थानों में 25 मई, 2024 को उष्ण लहर चलने की संभावना है। pic.twitter.com/zqsbIkatew
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 23, 2024
IMD ने नौतपा के शुरू होने से पहले उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात आदि शामिल हैं। इन राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार जा चुका है। सबसे ज्यादा गर्मी का प्रकोप राजस्थान में देखने को मिला। राज्य के चार जिलों- बाड़मेर, बालोतरा, जालौर और भीलवाड़ा में गर्मी के कारण 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, बाड़मेर में गुरुवार 23 मई को तापमान 48 डिग्री पार चला गया।
नौतपा के दौरान रखें इन बातों का खास ख्याल