facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

GST Council की दो दिवसीय बैठक आज से; जूते, परिधान और कैंसर दवाओं पर टैक्स में बदलाव की संभावना

GST Council meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में व्यापक सुधार लाने का ऐलान किया था। उसी के मद्देनजर जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:23 AM IST
GST meeting
GST Council टैक्स के अलग-अलग स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को बनाए रखने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। (फाइल फोटो: पीटीआई)

GST Council meeting: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद दरों में कटौती के लिए बुधवार से दो दिनों की बैठक करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में व्यापक सुधार लाने का ऐलान किया था। उसी के मद्देनजर जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है। बैठक में कैंसर-रोधी करीब 36 दवाओं के लिए जीएसटी छूट, सिगरेट पर नया मूल्य-आधारित कर और जूते तथा परिधान पर नई कर की दर पर भी विचार करने की संभावना है।

जीएसटी परिषद कर के वि​भिन्न स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को बनाए रखने और अहितकर तथा विलासिता के सामान के लिए 40 फीसदी की विशेष दर के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।

यदि राज्य सहमत होते हैं तो 250 से अधिक चीजों पर मौजूदा 12 फीसदी कर में बदलाव हो सकता है। इनमें से लगभग 223 को 5 फीसदी स्लैब में और बाकी को 18 फीसदी स्लैब में रखा जा सकता है। जिन वस्तुओं पर 12 फीसदी के बजाय 5 फीसदी जीएसटी लग सकता है उनमें संगमरमर और ग्रेनाइट ब्लॉक, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण आदि शामिल हैं।

इसी तरह 28 फीसदी के स्लैब से करीब 30 वस्तुओं को 18 फीसदी के दायरे में लाया जा सकता है। उच्च 40 फीसदी कर के दायरे में लगभग 10 वस्तुएं आ सकती हैं। जिन उत्पादों पर मौजूदा 28 फीसदी से कम कर लग सकता है उनमें वाहनों के कलपुर्जे, एयर कंडीशनर, टेलीविजन, मोटरसाइकिल, लेड-एसिड बैटरी आदि शामिल हैं।

परिधान, जूते पर बदलेगा टैक्स रेट!

सूत्रों ने कहा कि 2,500 रुपये से ऊपर की कीमत वाले परिधान के साथ-साथ जूते पर 18 फीसदी जीएसटी लगने की संभावना है जबकि इससे कम दाम वाले उत्पाद पर 5 फीसदी कर लगने की उम्मीद है। वर्तमान में 1,000 रुपये से ऊपर के सभी प्रकार के जूतों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है।
इसके अलावा 7,500 रुपये से कम किराये वाले होटल के कमरों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की जा सकती है।

36 कैंसर रोधी दवाओं को पूरी तरह से छूट देने की योजना

सूत्रों के अनुसार परिषद सिगरेट कराधान पर भी फिर से विचार कर सकती है जिसमें एमआरपी-आधारित शुल्क लागू करने का प्रस्ताव है। फिलहाल सिगरेट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है, साथ ही उत्पाद शुल्क भी लगता है जो छड़ी की लंबाई के आधार पर भिन्न होता है। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क और जीएसटी मुआवजा उपकर भी वसूला जाता है। जीएसटी से 36 कैंसर रोधी दवाओं को पूरी तरह से छूट देने की योजना भी शामिल है। सितंबर 2024 में परिषद ने कुछ कैंसर दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था। परिषद द्वारा वस्तु परिवहन एजेंटों के लिए भी कर की दर को संशोधित किया जा सकता है।

First Published - September 2, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट