facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

GST Council की दो दिवसीय बैठक आज से; जूते, परिधान और कैंसर दवाओं पर टैक्स में बदलाव की संभावना

GST Council meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में व्यापक सुधार लाने का ऐलान किया था। उसी के मद्देनजर जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:23 AM IST
GST meeting
GST Council टैक्स के अलग-अलग स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को बनाए रखने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। (फाइल फोटो: पीटीआई)

GST Council meeting: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद दरों में कटौती के लिए बुधवार से दो दिनों की बैठक करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी में व्यापक सुधार लाने का ऐलान किया था। उसी के मद्देनजर जीएसटी परिषद की बैठक हो रही है। बैठक में कैंसर-रोधी करीब 36 दवाओं के लिए जीएसटी छूट, सिगरेट पर नया मूल्य-आधारित कर और जूते तथा परिधान पर नई कर की दर पर भी विचार करने की संभावना है।

जीएसटी परिषद कर के वि​भिन्न स्लैब को खत्म कर केवल दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को बनाए रखने और अहितकर तथा विलासिता के सामान के लिए 40 फीसदी की विशेष दर के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।

यदि राज्य सहमत होते हैं तो 250 से अधिक चीजों पर मौजूदा 12 फीसदी कर में बदलाव हो सकता है। इनमें से लगभग 223 को 5 फीसदी स्लैब में और बाकी को 18 फीसदी स्लैब में रखा जा सकता है। जिन वस्तुओं पर 12 फीसदी के बजाय 5 फीसदी जीएसटी लग सकता है उनमें संगमरमर और ग्रेनाइट ब्लॉक, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण आदि शामिल हैं।

इसी तरह 28 फीसदी के स्लैब से करीब 30 वस्तुओं को 18 फीसदी के दायरे में लाया जा सकता है। उच्च 40 फीसदी कर के दायरे में लगभग 10 वस्तुएं आ सकती हैं। जिन उत्पादों पर मौजूदा 28 फीसदी से कम कर लग सकता है उनमें वाहनों के कलपुर्जे, एयर कंडीशनर, टेलीविजन, मोटरसाइकिल, लेड-एसिड बैटरी आदि शामिल हैं।

परिधान, जूते पर बदलेगा टैक्स रेट!

सूत्रों ने कहा कि 2,500 रुपये से ऊपर की कीमत वाले परिधान के साथ-साथ जूते पर 18 फीसदी जीएसटी लगने की संभावना है जबकि इससे कम दाम वाले उत्पाद पर 5 फीसदी कर लगने की उम्मीद है। वर्तमान में 1,000 रुपये से ऊपर के सभी प्रकार के जूतों पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है।
इसके अलावा 7,500 रुपये से कम किराये वाले होटल के कमरों पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की जा सकती है।

36 कैंसर रोधी दवाओं को पूरी तरह से छूट देने की योजना

सूत्रों के अनुसार परिषद सिगरेट कराधान पर भी फिर से विचार कर सकती है जिसमें एमआरपी-आधारित शुल्क लागू करने का प्रस्ताव है। फिलहाल सिगरेट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है, साथ ही उत्पाद शुल्क भी लगता है जो छड़ी की लंबाई के आधार पर भिन्न होता है। इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क और जीएसटी मुआवजा उपकर भी वसूला जाता है। जीएसटी से 36 कैंसर रोधी दवाओं को पूरी तरह से छूट देने की योजना भी शामिल है। सितंबर 2024 में परिषद ने कुछ कैंसर दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था। परिषद द्वारा वस्तु परिवहन एजेंटों के लिए भी कर की दर को संशोधित किया जा सकता है।

First Published - September 2, 2025 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट