facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

GST काउंसिल ने 2 टैक्स स्लैब पर लगाई मुहर, देश का मिला ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह केवल जीएसटी में सुधार ही नहीं, बल्कि ढांचागत सुधार और लोगों का जीवन सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

Last Updated- September 03, 2025 | 11:11 PM IST
Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 56वीं बैठक में बुधवार को दो कर श्रेणियों वाली जीएसटी व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। दो दरों वाली नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि यह केवल जीएसटी में सुधार ही नहीं, बल्कि ढांचागत सुधार और लोगों का जीवन सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी राज्यों ने नई कर व्यवस्था पर सहमति जताई है। मगर प​श्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि जीएसटी सुधार के कारण कुल 47,700 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।

बैठक में व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम पर जीएसटी समाप्त करने पर भी सहमति बनी है। अभी तक जीएसटी व्यवस्था में चार कर श्रेणियां- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं। विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने कहा कि जीएसटी दरों में संशोधन के बाद राज्यों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कोई स्पष्ट योजना पेश नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में दीवाली से पहले उपहार के रूप में घोषित ‘जीएसटी 2.0’ नए सुधारों की दिशा में सरकार का एक महत्त्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। बीमा पर जीएसटी छूट सीधे तौर पर फायदा पहुंचाएगी और देश में बीमा क्षेत्र की पहुंच बढ़ाएगी।

First Published - September 3, 2025 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट