फिल्म अभिनेता और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेता गोविंदा (60 वर्ष) को गलती से अपनी पिस्टल से गोली लग गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। यह घटना सुबह करीब 4:45 बजे हुई जब गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे और रिवॉल्वर अचानक फिसल गई, जिससे गोली चल गई।
गोली उनके घुटने पर लगी और काफी खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गोली निकाल दी गई। उनके मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि गोविंदा की हालत अब स्थिर है और उन्हें जरूरी इलाज दिया जा रहा है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया को बताया, “रिवॉल्वर अलमारी में रखते वक्त गिर गई और गलती से चल गई। भगवान की कृपा से गोविंदा को सिर्फ पैर में चोट लगी, और कुछ गंभीर नहीं हुआ।”
घटना के तुरंत बाद पुलिस गोविंदा के घर पहुंची और जांच के लिए रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है।
गोली निकाली गई, गोविंदा ने फैंस का किया धन्यवाद
अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद रिपोर्ट्स में पुष्टि की गई कि गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है। शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा, “अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा ने एक ऑडियो क्लिप भेजी है। अब वह ठीक हैं। उन्होंने डॉक्टर अग्रवाल को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाली। गोविंदा के फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम शिवसेना और देशभर के उनके फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।”
अस्पताल से जारी की गई ऑडियो क्लिप में गोविंदा ने पुष्टि की कि गोली निकाल दी गई है और अब उनकी तबीयत बेहतर है। उन्होंने कहा, “अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे गोली लगी थी, लेकिन अब गोली निकाल दी गई है और मैं ठीक हूं।”
गोविंदा ने अपने फैंस, परिवार, डॉक्टरों और भगवान का धन्यवाद किया। फिलहाल उनकी बेटी अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं।
गोविंदा: जीवन और करियर की झलक
गोविंदा, जिनका असली नाम गोविंद अरुण आहूजा है, भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है। अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग और शानदार डांस स्किल्स के लिए जाने जाने वाले गोविंदा ने आंखें, राजा बाबू, कुली नं. 1, और हसीना मान जाएगी जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई। फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड और फिल्मफेयर स्पेशल अवॉर्ड शामिल हैं।
अभिनय के अलावा, गोविंदा ने 2004 से 2009 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य के रूप में सांसद की भूमिका भी निभाई। उनका परिवार भी फिल्म उद्योग से जुड़ा रहा है। उनके पिता अरुण आहूजा अभिनेता थे और उनकी मां, निर्मला आहूजा, अभिनेत्री और गायिका थीं।