facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में होने वाली जी-20 की बैठक अलग-अलग थीम पर होगी आयोजित

Last Updated- January 19, 2023 | 6:47 PM IST
Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख शहरों लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, आगरा और वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठक अलग-अलग थीम पर आयोजित होंगी। प्रदेश सरकार जी-20 के आयोजनों से जनता को जोड़ने के लिए इसी शनिवार को वाकथन मैराथन का आयोजन करेगी।

प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रहे जी-20 सम्मेलनों की तैयारियों की जानकारी देते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने गुरुवार को बताया कि इन आयोजनों के दौरान आने वाले डेलिगेट्स को एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के विभिन्न उत्पाद भेंट किए जाएंगे, जिससे इन उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में 13 से 15 फरवरी के बीच होने वाली बैठक की थीम डिजिटल एम्पावरमेंट होगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश की ओर से किसान पेंशन योजना से धनराशि का डिजिटल स्थानांतरण, माइन मित्रा, सांस्कृतिक पर्यटन (कुंभ, राम मंदिर) कोविड कन्ट्रोल सेन्टर वगैरा को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि भारत को बीते साल दिसंबर में एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता का मौका मिला है। इस एक साल की अवधि में उत्तर प्रदेश के चार शहरों में जी-20 की 11 बैठकों का आयोजन विभिन्न विषयों पर किया जाएगा।

एके शर्मा ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश व देश के लिए ये दिखाने का मौका कि हम अर्थव्यवस्था, कृषि तकनीक, डिजिटल इंडिया, एक जिला एक उत्पाद, निवेश के लिए समुचित आधारभूत संरचना के साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए संकल्पित है।

नगर विकास मंत्री ने जानकारी दी कि जी- 20 के आयोजन से प्रदेश की जनता को जोड़ने के लिए 21 जनवरी को आगरा, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा और लखनऊ में वॉकथन मैराथन का आयोजन होगा। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे जी- 20 का झंडा दिखाकर रवाना करेंगे।

प्रदेश भर के स्कूल से लेकर कॉलेज व विश्व विद्यालय स्तर तक के छात्रों और अध्यापकों को जोड़ने के लिए जी-20 के विभिन्न विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और सेमिनार भी आयोजित किए जायेंगे। जिन चार शहरों में बैठकों का आयोजन हो रहा है वहां एक पार्क व एक सड़क को भी जी-20 के नाम पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

First Published - January 19, 2023 | 6:44 PM IST

संबंधित पोस्ट