facebookmetapixel
Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राज

UPI, जनधन से लेकर अटल पेंशन योजना तक, DFS की झांकी में दिखी बैंकिंग सेवाओं में हुई प्रगति की झलक

झांकी में सामने की ओर घूमता हुआ सुनहरा सिक्का भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, इनोवेशन और समावेशी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है।

Last Updated- January 26, 2025 | 2:37 PM IST
From UPI, Jan Dhan to Atal Pension Yojana, glimpse of progress in banking services seen in DFS tableau UPI, जनधन से लेकर अटल पेंशन योजना तक, DFS की झांकी में दिखी बैंकिंग सेवाओं में हुई प्रगति की झलक

देश पूरे हर्षोल्लास से रविवार को अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली झांकी में भारत ने अपनी सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत के साथ ही साथ बैंकिंग सेक्टर में हो रही क्रांति की भी झलक दिखाई। वित्तीय सेवा विभाग (DFS) की झांकी में बैंकिंग सेवाओं के विकास को दर्शाया गया। विभाग ने इसके तहत बैंकिंग सेवाओं के आधुनिकीकरण पर प्रकाश डाला, जिससे आर्थिक रूप से मजबूत और समावेशी राष्ट्र के लिए आर्थिक सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिला।

DFS की झांकी में बैंकिंग सेवाओं की बढ़ती पहुंच को दिखाया गया

झांकी में सामने की ओर घूमता हुआ सुनहरा सिक्का भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, इनोवेशन और समावेशी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। ATM का इस्तेमाल करती एक महिला ने बैंकिंग सेवाओं के विस्तार का संकेत दिया। UPI प्रतीक की ओर जाने वाला तीर भारत के नयी प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाने का प्रतीक है। पीछे के हिस्से में, एक जटिल रूप से डिजाइन की गई पोटली है, जो धन, समृद्धि और भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।

झांकी के आधिकारिक विवरण में कहा गया कि इसमें भारत की समृद्ध विरासत को एक दूरदर्शी डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ मिलाने में उल्लेखनीय प्रगति को दर्शाया गया है। झांकी में कई पहल के जरिये नागरिकों, विशेष रूप से बैंकिंग सेवाओं से वंचित समुदायों के वित्तीय सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है।

Also read: इक्रो-फैंडली खिलौनों पर आधारित आंध्र प्रदेश की झांकी ने खींचा सबका ध्यान, GI टैग वाले इन खिलौनों की दुनिया दीवानी

झांकी में UPI, जनधन से लेकर अटल पेंशन योजना तक की दिखी झलक

झांकी के किनारों पर लगी एलईडी स्क्रीन ने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जोर देने वाले दृश्य दिखाए। इस एलईडी स्क्रीन के जरिये प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), स्टैंडअप इंडिया (SUPI) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी योजनाओं को दर्शाया गया।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 26, 2025 | 2:37 PM IST

संबंधित पोस्ट