भारत

Farmers Protest: दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों पर पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस, पानी की बौछार

Farmers Protest: किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे किसानों से सीधे बात करें और उन्हें न्याय दिलाएं।

Published by
संजीब मुखर्जी   
Last Updated- February 13, 2024 | 10:56 PM IST

Farmers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाएं एक बार फिर टकराव का मैदान बन गईं हैं। अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ बढ़े हजारों किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। वहीं जींद और अंबाला जैसी पंजाब से लगती हरियाणा की सीमाओं पर पुलिस और किसानों के बीच झड़पें हुईं।

किसानों ने आगे बढ़ने के लिए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए। राजनीतिक मोर्चे पर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। पार्टी ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो विभिन्न फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी के साथ-साथ अन्य मांगें पूरी की जाएंगी।

किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे किसानों से सीधे बात करें और उन्हें न्याय दिलाएं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि सत्ता में आने पर वह स्वामीनाथन सिफारिशों के अनुसार प्रत्येक किसान को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देगी। इस कदम से 15 करोड़ किसान परिवारों की जिंदगी बदल जाएगी। न्याय के रास्ते पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को एमएसपी नहीं देना चाहती। दूसरी ओर मंगलवार शाम को केंद्र सरकार ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल के दौरान किसानों के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए एक विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की सूची जारी की।

इस बीच, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध मार्च में शामिल प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को अंबाला में शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड को तोड़ने का प्रयास किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों ने भी पुलिस की ओर पत्थर फेंके। इसी प्रकार जींद में भी हरियाणा-पंजाब सीमा पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई।

हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रदर्शनकारियों की बढ़ती उग्रता को देख आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया गया। राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने वाले सिंघु बॉर्डर को सोनीपत पुलिस एवं दिल्ली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सील कर दिया गया है।

इसी प्रकार टिकरी बॉर्डर को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। मध्य दिल्ली में भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, जिसमें दंगा-रोधी उपकरणों के साथ कर्मियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है और कई प्रमुख सड़कों तक आवाजाही को नियंत्रित रखने के लिए धातु और कांक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं।

गाजीपुर से अक्षरधाम की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर क्रेन और भारी मशीनों की मदद से रास्तों को अवरुद्ध किया गया है। फरीदाबाद और नोएडा में भी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई और वाहनों की जांच बढ़ा दी गई जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ।

First Published : February 13, 2024 | 10:56 PM IST