facebookmetapixel
ग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित की

Farmer Protest: किसान आंदोलन से जुड़े कई X अकाउंट सस्पेंड, भारत सरकार के आदेश पर लिया ‘एक्स’ ने लिया एक्शन

एक्स के आधिकारिक वैश्विक सरकारी मामलों के खाते में कहा गया है कि हालांकि वे भारत के भीतर पहचाने गए खातों और पोस्ट को रोक देंगे, वे सरकार के आदेशों से सहमत नहीं हैं

Last Updated- February 22, 2024 | 10:31 AM IST
Farmers Protest

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने किसान आंदोलन से जुड़े कई अकाउंट्स और संबंधित फैन पेज या अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। जिन खातों को निलंबित किया गया है उसमें से कई प्रमुख किसान नेताओं और उनके समर्थन वालों के अकाउंट हैं।

बता दें, भारत सरकार ने एक्स को निर्देश दिया था कि किसानों के विरोध से संबंधित अकाउंट्स और पोस्ट को निलंबित कर दिया जाए। केंद्र सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो प्रदर्शन’ से जुड़े मामले के बारे में ये आदेश निकाला था।

X ने जताई असहमति

सोशल मीडिया कंपनी ने एक सार्वजनिक पोस्ट कर कहा कि उसे भारत सरकार के कार्यकारी आदेशों के बाद विशिष्ट खातों और पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, जिसका अनुपालन न करने पर जुर्माना और कारावास सहित संभावित दंड की धमकी दी गई थी।

एक्स के आधिकारिक वैश्विक सरकारी मामलों के खाते में कहा गया है कि हालांकि वे भारत के भीतर पहचाने गए खातों और पोस्ट को रोक देंगे, वे सरकार के आदेशों से सहमत नहीं हैं और प्रभावित पोस्ट के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने में विश्वास करते हैं।

आईटी मंत्रालय ने निकाला था आदेश

सूत्रों की मानें तो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत 14 और 19 फरवरी को आदेश जारी किए थे कि 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से बंद किया जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय के अनुरोध पर ये आदेश निकाल गया था।

किसान आंदोलन का आज 10वां दिन
देश में किसान आंदोलन और विरोध प्रदर्शन चल रहा है। देशभर में एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में हुई किसानों और सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक में सरकार की तरफ से कुछ फसलों पर 5 साल के लिए एमएसपी लागू करने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे किसान नेताओं ने ठुकरा दिया। किसानों की कहना है कि उनकी पूरी मांगे पूरी हों, जिसके लिए वे सरकार से ये भी अपील कर रहे हैं कि उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने और अपनी मांगे रखने का मौका दिया जाए।

First Published - February 22, 2024 | 10:31 AM IST

संबंधित पोस्ट