भारत

अचानक आए तूफान से उत्तरी क्षेत्र में बिजली की मांग 11 गीगावॉट घटी: SLDC रिपोर्ट

राज्य लोड डिस्पैच सेंटर्स (LSDC) और NRLDC की तैयार क्रैश रिपोर्ट के मुताबिक 35 से 55 मिनट में बिजली की मांग गिरकर आधी हो गई।

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- May 12, 2024 | 9:38 PM IST

राज्य लोड डिस्पैच सेंटर्स (SLDC) की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात को अचानक से आए तूफान के कारण बिजली के लोड में 11 गीगावॉट की गिरावट आई। उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाएं चली थीं और बिजली कड़कने के साथ बारिश हुई थी। भारतीय मानक समय के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात 10:50 से 11:00 के बीच तेज हवाएं चली थीं।

बिजली के ग्रिड मैप के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के लोड डिस्पैच सेंटर (NRLDC) में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर आते हैं। उत्तरी क्षेत्र में 10 मई को कुल मांग 63 गीगावॉट थी।

राज्य लोड डिस्पैच सेंटर्स (LSDC) और NRLDC की तैयार क्रैश रिपोर्ट के मुताबिक 35 से 55 मिनट में बिजली की मांग गिरकर आधी हो गई। इसमें से सबसे ज्यादा गिरावट पंजाब में 4 मेगावॉट (3.8 गीगावॉट) की रही, दिल्ली और हरियाणा में लोड क्रैश क्रमश: 1.5 गीगावॉट से 2.5 गीगावॉट की रही।

विशेषज्ञों के मुताबिक अचानक से मांग घटने और बिजली प्रेषण संबंधी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिजली कटौती की गई।

First Published : May 12, 2024 | 9:38 PM IST