facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Earthquake Today: एक घंटे में चार भूकंपों से कांपे भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान; लोगों में दहशत का माहौल

Earthquake Today: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पहला भूकंप हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह 9 बजे आया।

Last Updated- April 13, 2025 | 1:19 PM IST
Russia Earthquake today
Representative Image

Earthquake Today: रविवार सुबह का समय दक्षिण और मध्य एशिया के लिए डरावना रहा। सिर्फ एक घंटे के अंदर भारत, म्यांमार और ताजिकिस्तान में चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया और कई जगह लोग घरों से बाहर भागते नजर आए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पहला भूकंप हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सुबह 9 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.4 रही और गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी। हालांकि यह झटका हल्का था, लेकिन इसका असर इतना जरूर था कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी नुकसान या हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

म्यांमार में फिर कांपी धरती, 5.5 तीव्रता का झटका

इसके कुछ ही देर बाद म्यांमार में एक और तेज भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, इसकी तीव्रता 5.5 थी और यह म्यांमार के मेईक्तीला इलाके के पास आया। यह झटका 28 मार्च को आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद का अब तक का सबसे तेज आफ्टरशॉक बताया जा रहा है। उस पुराने भूकंप में 3,600 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और 5,000 से ज्यादा घायल हुए थे।

मंडाले और नायपीडॉ के बीच महसूस किए गए झटके

यह नया झटका मंडाले और नायपीडॉ के बीच के इलाके में महसूस किया गया। वहां के वुंदविन टाउनशिप में कुछ इमारतों की छतों को नुकसान पहुंचा है। डर के कारण लोग फिर से घर और इमारतों से बाहर निकल आए।

गौर करने वाली बात यह है कि ये झटका म्यांमार के पारंपरिक नववर्ष ‘थिंगयान’ के दिन सुबह आया, जिसके सार्वजनिक जश्न पहले ही पिछले भूकंप की वजह से रद्द कर दिए गए थे।

ताजिकिस्तान में रविवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। सुबह 9:54 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता शुरुआत में 6.4 बताई गई थी, जिसे बाद में सुधारकर 6.1 बताया गया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। इसके करीब 40 मिनट बाद सुबह 10:36 बजे एक और झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 3.9 थी।

दोनों झटकों की वजह से आसपास के शहरों में दहशत फैल गई और एहतियातन स्कूलों और व्यापारिक इमारतों को खाली करवा लिया गया।

इन झटकों के बाद हिमालय और मध्य एशिया के इलाकों में फिर से भूकंपीय सक्रियता को लेकर चिंता बढ़ गई है। हालांकि भारत और ताजिकिस्तान में अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने वहां पहले से मौजूद मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है। अब रविवार को आया आफ्टरशॉक राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है।

First Published - April 13, 2025 | 1:18 PM IST

संबंधित पोस्ट