facebookmetapixel
Stock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख; भारतीय बाजार में सुस्त शुरुआत की आशंका₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तार

अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रा वृद्धि 13 महीने के निचले स्तर पर

Domestic air travel: एयर इंडिया (Air India) अकेली ऐसी प्रमुख विमानन कंपनी रहीं जिसने अपने घरेलू यातायात में पिछले महीने की तुलना में वृद्धि देखी।

Last Updated- May 22, 2024 | 6:23 AM IST
Operation Ajay: Indian plane leaves from Israel carrying 143 passengers including two Nepalese

देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले 2.42 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 1.32 करोड़ हो गई।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। यह कम से कम पिछले 13 महीने के दौरान घरेलू हवाई यात्री यातायात में सबसे धीमी सालाना वृद्धि है। इस सुस्त वृद्धि के लिए विमानन उद्योग को प्रभावित करने वाले कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रैट ऐंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) इंजन के साथ दिक्कत की वजह से 70 से अधिक विमानों खड़ा कर दिया।

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने नकदी संकट के बीच अपनी घरेलू सेवाओं को मजबूत किया जबकि विस्तारा ने अप्रैल में अपनी दो प्रतिशत से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं क्योंकि पायलट वेतन विवाद के कारण बीमारी की छुट्टी पर चले गए थे।

वैश्विक महामारी के बाद पिछले साल घरेलू हवाई यात्रा में खासी उछाल देखी गई थी, इसलिए अधिक आधार के असर का भी धीमी वृद्धि के आंकड़ों में दिखाई दिया।

विस्तारा (Vistara) ने अप्रैल में 12.18 लाख घरेलू यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया। यह पिछले महीने की तुलना में 5.14 प्रतिशत की गिरावट थी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार विमानन कंपनी ने अप्रैल में अपनी निर्धारित उड़ानों में से 2.4 प्रतिशत रद्द कर दी थीं जो सभी प्रमुख विमानन कंपनियों में सबसे ज्यादा दर रही। स्पाइसजेट ने अप्रैल में 61.7 लाख घरेलू यात्रियों को यात्रा कराई। पिछले महीने के मुकाबले इसमें 12.1 प्रतिशत की गिरावट आई।

एयर इंडिया (Air India) अकेली ऐसी प्रमुख विमानन कंपनी रहीं जिसने अपने घरेलू यातायात में पिछले महीने की तुलना में वृद्धि देखी।

टाटा समूह (Tata Group) द्वारा संचालित इस विमानन कंपनी ने 1.88 करोड़ घरेलू यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया और इसमें पिछले महीने की तुलना में 7.61 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

जुलाई 2023 में पीडब्ल्यू ने खुलासा किया था कि इंजन के कुछ पुर्जों के लिए उपयोग की जाने वाली पाउडर वाली धातु की स्थिति के कारण बेड़े के तेजी से निरीक्षण की जरूरत होती है।

नतीजतन इंडिगो ने नवंबर 2023 में अपने इस फैसले का ऐलान किया था कि साल 2023-24 की चौथी तिमाही में पीडब्ल्यू का निरीक्षण लंबित रहने तक वह लगभग 35 विमानों को खड़ा रखेगी।

First Published - May 21, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट