facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Diwali 2024: श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली

श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और, शाम को जीवंत हो गया तथा पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा।

Last Updated- November 01, 2024 | 6:59 AM IST
Diwali 2024
Diwali celebrations at Srinagar's Lal Chowk (ANI)

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के पास बृहस्पतिवार को पहली बार भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए।

श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और, शाम को जीवंत हो गया तथा पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा। यहां भी दिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि शहर के केंद्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई है।

गुजरात के राजकोट से आई पर्यटक रश्मि ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां का माहौल बहुत बढ़िया है। मैंने ऐसा उत्सवी माहौल कहीं नहीं देखा।’’ एक अन्य पर्यटक मनीष ने कहा, ‘‘हम कश्मीर के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया और हमारे जश्न में शामिल हुए।’’

समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

First Published - November 1, 2024 | 6:59 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट