facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

12 मार्च को SBI सौंपे चुनावी बॉन्ड का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भी बताई वेबसाइट पर पब्लिश करने की तारीख

सुप्रीम कोर्ट ने SBI से कहा कि अगर उसने जान बूझकर नवीनतम आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उसके खिलाफ न्यायालय का आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

Last Updated- March 11, 2024 | 11:04 PM IST
SBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, कहा चुनाव आयोग को सौंप दी सभी जानकारी, Electoral Bonds: SBI filed an affidavit in the Supreme Court, said that it has submitted all the information to the Election Commission

उच्चतम न्यायालय ने देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को फटकार लगाई है। एसबीआई पर अदालत ने यह सख्ती इसलिए दिखाई क्योंकि वह चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां जमा करने के लिए और अधिक समय चाह रहा था। न्यायालय ने बैंक को समय देने से साफ इनकार कर दिया और मंगलवार, 12 मार्च तक सभी जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग को सौंपने का फरमान सुना दिया।

एसबीआई चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां देने के लिए 30 जून, 2024 तक का समय चाह रहा था। मगर शीर्ष न्यायालय ने उसकी यह याचिका खारिज कर दी। एसबीआई को 12 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक की अवधि के चुनावी बॉन्ड की जानकारियां सौंपने का निर्देश दिया गया था। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारियां प्रकाशित कर देगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां देने के लिए एसबीआई को अतिरिक्त समय नहीं दिया जा सकता। इससे संबंधित उसकी याचिका रद्द की जाती है। एसबीआई को 12 मार्च, 2024 को कामकाज का समय समाप्त होने तक सारी जानकारियां देने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन आयोग को भी निर्देश दिया जाता है कि वह 15 मार्च, 2024 को शाम 5 बजे तक सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।’

न्यायालय ने एसबीआई से सवाल किया कि चुनावी बॉन्ड से संबंधित 15 फरवरी के उसके आदेश का अनुपालन करने के लिए उसने क्या कदम उठाया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘एसबीआई के शपथ पत्र में इस बात का कहीं उल्लेख नहीं है। हम एसबीआई से पारदर्शिता की उम्मीद रखते हैं।’

शीर्ष न्यायालय ने 15 फरवरी को जारी अपने एक आदेश में एसबीआई को चुनावी बॉन्ड जारी करने से तत्काल रोक दिया था। इसके अलावा न्यायालय ने ऐसे बॉन्ड खरीदने वाले लोगों एवं संस्थानों और प्राप्तकर्ताओं के नाम 6 मार्च तक निर्वाचन आयोग को सौंपने के लिए कहा था।

न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को 13 मार्च तक सारी जानकारियां प्रकाशित करने के लिए कहा था। मगर न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा समाप्त होने से कुछ दिन पहले ही एसबीआई ने इसके लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी।

एसबीआई ने इस संबंध में दायर अपनी याचिका में तर्क दिया कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ी तकनीकी बातों को समझना और दानकर्ता और दान की राशि का मिलान करना एक पेचीदा प्रक्रिया है।

न्यायालय ने बैंक को आगाह भी किया और कहा कि अगर उसने जान बूझकर नवीनतम आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उसके खिलाफ न्यायालय का आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

First Published - March 11, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट