facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

12 मार्च को SBI सौंपे चुनावी बॉन्ड का ब्योरा, सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को भी बताई वेबसाइट पर पब्लिश करने की तारीख

सुप्रीम कोर्ट ने SBI से कहा कि अगर उसने जान बूझकर नवीनतम आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उसके खिलाफ न्यायालय का आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

Last Updated- March 11, 2024 | 11:04 PM IST
SBI ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, कहा चुनाव आयोग को सौंप दी सभी जानकारी, Electoral Bonds: SBI filed an affidavit in the Supreme Court, said that it has submitted all the information to the Election Commission

उच्चतम न्यायालय ने देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को फटकार लगाई है। एसबीआई पर अदालत ने यह सख्ती इसलिए दिखाई क्योंकि वह चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां जमा करने के लिए और अधिक समय चाह रहा था। न्यायालय ने बैंक को समय देने से साफ इनकार कर दिया और मंगलवार, 12 मार्च तक सभी जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग को सौंपने का फरमान सुना दिया।

एसबीआई चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां देने के लिए 30 जून, 2024 तक का समय चाह रहा था। मगर शीर्ष न्यायालय ने उसकी यह याचिका खारिज कर दी। एसबीआई को 12 अप्रैल, 2019 से 15 फरवरी, 2024 तक की अवधि के चुनावी बॉन्ड की जानकारियां सौंपने का निर्देश दिया गया था। माना जा रहा है कि निर्वाचन आयोग 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारियां प्रकाशित कर देगा।

उच्चतम न्यायालय ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड से जुड़ी जानकारियां देने के लिए एसबीआई को अतिरिक्त समय नहीं दिया जा सकता। इससे संबंधित उसकी याचिका रद्द की जाती है। एसबीआई को 12 मार्च, 2024 को कामकाज का समय समाप्त होने तक सारी जानकारियां देने का निर्देश दिया गया है। निर्वाचन आयोग को भी निर्देश दिया जाता है कि वह 15 मार्च, 2024 को शाम 5 बजे तक सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।’

न्यायालय ने एसबीआई से सवाल किया कि चुनावी बॉन्ड से संबंधित 15 फरवरी के उसके आदेश का अनुपालन करने के लिए उसने क्या कदम उठाया है। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘एसबीआई के शपथ पत्र में इस बात का कहीं उल्लेख नहीं है। हम एसबीआई से पारदर्शिता की उम्मीद रखते हैं।’

शीर्ष न्यायालय ने 15 फरवरी को जारी अपने एक आदेश में एसबीआई को चुनावी बॉन्ड जारी करने से तत्काल रोक दिया था। इसके अलावा न्यायालय ने ऐसे बॉन्ड खरीदने वाले लोगों एवं संस्थानों और प्राप्तकर्ताओं के नाम 6 मार्च तक निर्वाचन आयोग को सौंपने के लिए कहा था।

न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को 13 मार्च तक सारी जानकारियां प्रकाशित करने के लिए कहा था। मगर न्यायालय द्वारा निर्धारित समयसीमा समाप्त होने से कुछ दिन पहले ही एसबीआई ने इसके लिए 30 जून तक की मोहलत मांगी।

एसबीआई ने इस संबंध में दायर अपनी याचिका में तर्क दिया कि चुनावी बॉन्ड से जुड़ी तकनीकी बातों को समझना और दानकर्ता और दान की राशि का मिलान करना एक पेचीदा प्रक्रिया है।

न्यायालय ने बैंक को आगाह भी किया और कहा कि अगर उसने जान बूझकर नवीनतम आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उसके खिलाफ न्यायालय का आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की जाएगी।

First Published - March 11, 2024 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट