facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Delhi Rain: पहली बारिश से दिल्ली में जलभराव, हर जगह जाम; उपराज्यपाल ने बुलाई आपात बैठक

आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़क, अंडरपास, पार्क हर जगह पानी भर गया। नतीजतन सुबह से ही प्रमुख सड़कों पर जाम से शहर भर में अव्यवस्था फैल गई।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:53 PM IST
पहली बारिश से दिल्ली में जलभराव, हर जगह जाम; उपराज्यपाल ने बुलाई आपात बैठक, Waterlogging in Delhi due to first rain, jam everywhere; Lieutenant Governor called an emergency meeting

दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून ने दिल्ली में दस्तक दे दी है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में झमाझम Categoriesबारिश हुई, जिससे सड़क, अंडरपास, पार्क हर जगह पानी भर गया। नतीजतन सुबह से ही प्रमुख सड़कों पर जाम से शहर भर में अव्यवस्था फैल गई। कार्यालय अथवा काम पर जाने वाले लोग हों या स्कूल-कॉलेज को निकले छात्र, सब जहां-तहां घंटों फंसे रहे। आईजीआई के टर्मिनल-1 पर अगले आदेश तक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मिंटो रोड और आजाद मार्केट जैसे अंडरपास तथा जलभराव के लिए संवेदनशील मार्गों को भी बंद कर दिया गया है। कई रिहायशी इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी के सफदरजंग में सुबह साढ़े आठ बजे रिकॉर्ड 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी के इसी इलाके में 1901 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक पानी बरसा है। इससे पहले 24 जून 1936 को यहां 235.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। दिल्ली में दस्तक के साथ मॉनसून ने शुक्रवार तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ क्षेत्रों को छोड़ लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है। देश के शेष हिस्से में अगले दो से तीन दिन में मॉनसून की बारिश होगी।

बारिश से बिगड़े हालात से निपटने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को फौरन आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। जलभराव वाले स्थानों पर स्टेटिक पंप लगाने को भी कहा। सक्सेना ने छुट्टी पर गए अधिकारियों को भी तुरंत ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए और कहा कि अगले दो महीने तक किसी को भी छुट्टी नहीं दी जाएगी।

उपराज्यपाल द्वारा बुलाई गई बैठक में दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए, सिंचाई एवं खाद्य नियंत्रण विभाग तथा दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारियों को अगले सप्ताह सभी नालों से गाद निकालने का काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी गई है। सिंचाई और खाद्य नियंत्रण विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि वे हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें, ताकि यह निगरानी होती रहे कि अधिक बारिश की स्थिति में हथिनीकुंड बैराज से कितना पानी छोड़ा जा रहा है। उसी के मुताबिक दिल्ली में इंतजाम किए जा सकेंगे।

इस बीच, मॉनसून की पहली बारिश में ही हौजखास, साउथ एक्सटेंशन और मयूर विहार जैसे ऊंचाई वाले इलाकों समेत शहर में लगभग सभी जगह से जलभराव की खबरें आ रही हैं। हालात को देखते हुए प्रगति मैदान समेत सभी प्रमुख सुरंगों को बंद कर दिया गया है। आईजीआई के टर्मिनल-1 पर भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। तड़के लगभग 5 बजे यहां यात्रियों के लिए लगी विशाल कैनोपी ढह गई।

कई लोग और गाडि़यां इसकी चपेट में आ गईं। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। आईजीआई एयरपोर्ट से कुछ ही दूर वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से कई मजदूरों के दबने की आशंका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कितने लोगों को चोट आई है, इसका पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे हादसे की खबर मिली थी। हादसे फौरन बाद एनडीआएफ, डीडीएमए, सिविल इंजीनियर, अग्निशमन और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर लोगों को बचाने में जुट गए। द्वारका और जंगपुरा समेत शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल होने से भी लोग खासे परेशान रहे।

भाजपा पार्षद रविंदर सिंह नेगी का पानी से भरी सड़क पर नाव चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में हर तरफ पानी भरने के लिए भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को जिम्मेदार बताया और मथुरा रोड पर मंत्री आतिशी के घर में घुस रहे पानी के फोटो भी साझा किए।

सुबह से ही जाम हुई राजधानी में लोगों को दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी कर कई सड़कों से बचने की सलाह दी। डीएमआरसी ने यशोभूमि सेक्टर 25 द्वारका मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार एहतियातन बंद कर दिए। दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल-1 तक जाने वाली शटल सेवा को भी रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली के सिंचाई मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि इस बार सभी नहरों की सफाई कर दी गई है। इससे पानी का बहाव सुचारु रहेगा जिससे यमुना में बाढ़ की स्थिति नहीं बनेगी।

First Published - June 28, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट